
नई दिल्ली | बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में रश्मि देसाई (Rashami Desai) और अरहान खान (Arhaan Khan) के प्यार का ड्रामा लगातार सुर्खियां बटोरता जा रहा है। अरहान खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने के बाद रश्मि देसाई अक्सर उनसे प्यार की बाते करती हुईं नज़र आईं। लेकिन अरहान की सच्चाई सलमान ने खुद घर के अंदर जाकर खोली जिसके बाद रश्मि टूट हुईं नज़र आईं। अरहान ने शादी और बच्चे की बात रश्मि से छुपाई थी ये सामने आया था लेकिन अब अरहान की एक्स गर्लफ्रेंड ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
अरहान (Arhaan Khan) की गर्लफ्रेंड अमृता धनोआ (Amrita Dhanoa) ने रश्मि देसाई (Rashami Desai) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि वो उसके साथ एक झूठे रिश्ते में है। क्या उसे ये बात पता नहीं है कि शो से बाहर आने के बाद उसे कई सवालों के जवाब देने होंगे? अमृता ने आगे कहा- मैं रश्मि का समर्थन नहीं करती हूं क्योंकि वो सबकुछ जानती हैं और फिर भी वो घर के अंदर झूठा रिश्ता दिखा रही हैं। उन्होंने रश्मि और अरहान पर आरोप लगाया कि हो सकता है दोनों सोच समझकर प्लान के साथ ऐसा कर रहे हों। इसके अलावा अमृता ने ये भी बताया कि रश्मि के एक्स हसबैंड नंदीश संधू की एक्स गर्लफ्रेंड वर्षा भगवानी ने भी मुझसे कहा कि शो में रश्मि जितनी प्यारी बनने की कोशिश कर रही हैं वो उतनी नहीं है। ये केवल शो के लिए है। एक बार शो से बाहर आने के बाद वो उससे शादी नहीं करेंगी।
अमृता (Amrita Dhanoa) ने एक दिन के लिए बिग बॉस में जाने की परमिशन भी मांगी। उन्होंने कहा कि वो अंदर जाकर सबकी पोल खोल देंगी। अरहान पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उसके प्यार में कोई दूसरी लड़की ना पडे। वो बस लड़कियों का इस्तेमाल अपने करियर और रुपयों के लिए करता है। उसने मुझसे पांच लाख रुपये लिए हैं। अमृता ने कहा- मैंने अरहान के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज करवाई थी। अगर उसने मेरे पैसे वापस नहीं किए तो मैं उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी।
Published on:
17 Dec 2019 02:33 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
