
नई दिल्ली | 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के वीकेंड का वार में इस बार घर में पहुंची थी फिल्म छपाक (Chhapaak) की टीम। इस दौरान एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने घरवालों से अपने डर को फेस करने की बात की। उन्होंने घरवालों से कोई ऐसी बात साझा करने को कही जिनसे निकलकर वो आज यहां तक पहुंचे हैं। जिसमें मधुरिमा तुली से लेकर आरती सिंह (Aarti Singh) ने चौंकाने वाले खुलासे किए। आरती ने बताया कि बचपन में उनके साथ लगभग रेप करने की कोशिश की गई थी। ये सुनकर सभी हैरान रह गए। अब इस खबर के बाद आरती के भाई और भाभी का भी रिएक्शन आया है।
गोविंदा की भांजी आरती सिंह (Aarti Singh) के साथ हुए यौन शोषण की खबर से जहां सभी बिग बॉस घरवाले हैरान थे वहीं उनका भाई कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और भाभी कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) भी हैरान हैं। कश्मीरा ने कहा- मुझे इस बारे में बिल्कुल भी नहीं पता था। कृष्णा और मुझे तो इसका आइडिया भी नहीं था। बाद में जब मैं आरती से इस बारे में बात करूंगी तभी सारी चीजें साफ हो पाएंगी। मुझे यह सुनकर काफी दुख पहुंचा है। काश वो हमसे ये सब कहती। उन्होंने आगे कहा- जिसने आरती का शोषण किया मैं उस आदमी को मार देना चाहती हूं। मैं ऐसी इंसान हूं जो पीड़ितों के लिए खड़ी हुई हूं और मुझे ही नहीं पता था कि मेरे परिवार में कोई पीड़ित है।
बता दें कि आरती सिंह (Aarti Singh) ने बताया था कि जब वो महज 13 साल की थीं तब उन्हें कमरे में बंग करके उनके ही घर के नौकर ने रेप करने की कोशिश की थी। अपनी जान बचाने के लिए आरती घर की छत से कूद गई थीं। इस हादसे के बाद उन्हें पैनिक अटैक आने शुरू हो गए थे। पिछले कई सालों में अब वो बेहतर हो पाई हैं। आरती को बिग बॉस के घर में पैनिक अटैक आ चुका है। उन्होंने बताया था कि वो डिप्रेशन की शिकार रह चुकी हैं।
Published on:
13 Jan 2020 01:00 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
