27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss-13: सलमान खान निकालेंगे इन कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर जानें इसकी वजह!

बिग बॉस 13 में जहां पहले महीने में ही बड़ा एलिमिनेशन होने जा रहा है। तो वहीं 3 बड़ी एंट्रीज भी होने वाली हैं। वाइल्ड कार्ड के ज़रिए 'बिग बॉस 13'में एंट्री कर सकते ये 3 लोग

2 min read
Google source verification
bigboss_salman.jpg

,,

नई दिल्ली।'बिग बॉस 13'का यह शो दर्शकों को कापी रोमाचित करते हुए वाहवाही लूट रहा है क्योकि इस शो आये दिन कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई झगड़े देखनो को मिल रहे है। लेकिन मेकर्स ने इस बार इस शो में काफी बदलाव भी किए है। इस बार के शो में आपको भी कई नई बातें देखने को मिली हैं। इन बदलावों के बीच घर के अंदर पहुंचे कंटेस्टेंट खुद को सुरक्षित रखने के लिये भरपूर कोशिश कर रहे हैं। तो वहीं,दूसरी ओर हो रहे बदलाव के चलते 4 हफ्तों में ही ये शो फिनाले के करीब पहुंच जाएगा और यहां तक सिर्फ 4 कंटेस्टेंट ही पहुंचेंगे। यही कारण है कि शो पर धुआंधार एलिमिनेशन का दौर भी शुरू होने जा रहा है। खबरों के मुताबिक इस बार के बिग बॉस में पहले महीने में ही एक-दो नहीं बल्कि पूरे 6 एलिमिनेशन होंगे।

एलिमिनेशन के अलावा हाल ही में 3 ऐसे नाम सामने आए हैं जो वाइल्ड कार्ड के ज़रिए 'बिग बॉस 13'में एंट्री कर सकते हैं। टीवी इंडस्ट्री के तीन मशहूर चेहरे अब इस घर में कंटेस्टेंट बनकर आने वाले हैं। इनमें सीरियल 'तू आशिकी' फेम राहिल अजाम, विरफ फिरोज पटेल और अनुज सक्सेना का नाम सामने आया है।और इसी के साथ ही शो के एलिमिनेशन को लेकर भी बड़ा दावा किया गया है।
जानकारी के अनुसार कि अगले एक महीने में शो से 6 लोगों का पत्ता साफ होने वाला है और ये वो लोग होंगे जो शो पर एंटरटेनमेंट करने में नाकामयाब रहे हैं। वहीं इन लोगों के घर से निकलते ही शो में तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री होंगी। अब इस शो में लड़ाई-झगड़ों का दौर और भी जोरों से शुरू होने वाला है। अभी तक के घमासान आपको टास्क के दौरान देखने को मिल चुके हैं। यहां तक कि कंटेस्टेंट शहनाज को फूट-फूट कर रोते हुए भी आपने देखा है।
इसी के साथ 'बिग बॉस' सीजन 13 का तीसरा दिन भी काफी जबरदस्त रहा। शो पर 'बिग बॉस हॉस्पिटल' टास्क के तहत घरवालों ने एक-दूसरे को खतरनाक तरीके से हाई टॉर्चर किया। इस साप्ताहिक कार्य ने घर के सदस्यों को दो भागों में बांट दिया है। जिसमें इस टास्क में सिद्धार्स और कोएना मित्रा ने खूब तारीफें बटोरी। वहीं इस एपिसोड में घर की क्वीन चुनने को लेकर भी जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। जहां घर के सभी लोग कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा की हरकतों की वजह से उनके खिलाफ हो गए।