
नई दिल्ली: बिग बॉस 13 में 6 नए लोगों की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है। जिसमें से एक हैं भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव। खेसारी की भोजपुरी सिनेमा में काफी नाम है। यही वजह है कि आज वो बिग बॉस के घर के अंदर पहुंच चुके हैं। घर में एंट्री से पहले उन्होंने अपने सुपरहिट सॉन्ग 'ठीक है' पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस किया था, जिसमें उनका साथ दिया भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने। उनकी डांस पररफॉर्मेंस की सलमान खान ने भी तारीफ की, लेकिन इसके अलावा खेसारी ने अपनी लाइफ से जु़ड़े एक बाता का खुलासा भी किया, जिसके बारे में शायद कम लोग ही जानते होंगे।
खेसारी ने बताया कि भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले वो दिल्ली की सड़कों पर शुरुआत में लिट्टी-चोखा बेचा करते थे। उन्होंने बताया कि परिवार की आर्थिक हालत ठीक न होने के कारण लिट्टी चोखा बेचकर परिवार का गुजारा करते थे। खेसारी लाल की ये बात सुनकर शो होस्ट सलमान खान ने उन्हें गला लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया। साथ ही स्टेज पर मौजूद आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम ने भी तालियां बजाते हुए उनका हौंसला बढ़ाया।
View this post on InstagramA post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav) on
इतना ही नहीं जब घर से अंदर जाने से पहले उन्हें बुल राइड करवाई गई तो उन्होंने बताया कि वो गांव में भैंस भी चराते थे। बता दें कि खेसारी लाल ने घर के अंदर एंट्री ले ली है। देखने वाली बात होगी कि वो अंदर क्या कमाल दिखा पाते हैं। अपनी फिल्मों के जरिए तो खेसारी ने दर्शकों का मंनोरंजन किया है, अब बिग बॉस के घर से वो कैसे अपने फैंस को खुश करते हैं ये आने वाला वक्त बताएगा। आपको बता दें कि खेसारी के अलावा छह नए सदस्यों ने भी वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली है।
Published on:
04 Nov 2019 04:47 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
