
नई दिल्ली। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 (bigg boss 13) में नजर आ रही कंटेस्टेंट मधुरिमा तुली (madhurima tuli) ने अपने बचपन को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है।मधुरिमा (madhurima tuli) ने बचपन के बारे में बात करते हुए बताया कि उनका 12 साल की उम्र में शोषण हुआ था। जिसे वो अभी तक नहीं भूल पाई है।
दरअसल, बिग बॉस 13(bigg boss 13) में इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी और लक्ष्मी अग्रवाल फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। लक्ष्मी ने शो में अपनी आपबीती सुनाई तो उनकी कहानी सुनकर घरवाले काफी इमोशनल हो गए थे।इसी दौरान बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स ने अपने साथ हुए उत्पीड़न की घटनाओं को शेयर किया। वहीं मधुरिमा की मां ने इस भयावह घटना को डिटेल में बताया।
मधुरिमा की मां के मुताबिक, जब मधुरिमा छठीं क्लास के ट्यूशन लिया करती थी। वह उस वक्त लगभग 12 साल की थी। मधुरिमा और उनके छोटे भाई श्रीकांत को पढ़ाने के लिए ट्यूटर उनके घर आता था।पढ़ाने के बहाने वे मधुरिमा को छूने की कोसिस करता था। जब ये बाद घर वालों को पता चली तो उन्होंने टीचर को हटवा दिया।
मधुरिमा तुली की मां ने आगे कहा कि बेटी के साथ बचपन में हुए हादसे को लेकर कहा कि मैं बहुत शॉक्ड हुईं थी। लेकिन ये बात सच है कि मधुरिमा के साथ ऐसा हुआ था। यह सोच कर मुझे अभी भी बहुत तकलीफ होती है। ये बहुत भयानक था।
Published on:
13 Jan 2020 10:01 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
