27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 13: माहिरा को रोहित शेट्टी ने लगाई फटकार, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल.. देखें वीडियो

Bigg Boss 13 में माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) की लगाई गई क्लास रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने माहिरा का लगाई फटकार सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

2 min read
Google source verification
bigg-boss-6.jpg

नई दिल्ली | बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में हर रोज़ कोई ना कोई ट्विस्ट देखने को मिलता रहता है। इस बार घर के अंदर पहुंचे रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) जिन्होंने सभी को मज़ेदार टास्क दिए और उनकी जमकर क्लास भी लगाई। जहां एक तरफ रोहित शेट्टी ने सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज को दोस्ती पर सलाह दी। वहीं इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि रोहित शेट्टी को माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) पर गुस्सा आ गया। इसके बाद माहिरा शर्मा सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो गईं।

Bigg Boss s 13: सिद्धार्थ शुक्ला का रोहित शेट्टी के सामने रोना था एडिटेड! क्या मेकर्स ने दर्शकों को दिया धोखा?

दरअसल, रोहित शेट्टी ने घरवालों को दो टीमें बनाकर टास्क दिए। इस दौरान रश्मि देसाई का नाम सभी लोगों ने लिया। इसके बाद रोहित शेट्टी ने रश्मि देसाई से कुछ सवाल पूछा जिसका जवाब माहिरा शर्मा देने लगीं। इस पर रोहित शेट्टी भड़क गए और उन्होंने माहिरा को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने ने कहा- माहिरा मैंने तो आपसे पूछा ही नहीं आप क्यों बोल रही हैं? आप लोगों का बहुत ड्रामा दिख रहा है बाहर लेकिन मेरे सामने ये सब नहीं चलेगा. उतना ही बोलो जितना पूछा जाए। जिसके बाद माहिरा कुछ चिढ़ी हुईं भी दिखाईं दीं।

Video: कपिल शर्मा ने नन्हे मेहमान संग क्लिक कराई फोटो, अर्चना पूरन सिंह ने कहा- क्यूट

वहीं इस एपिसोड के आने के बाद सोशल मीडिया पर ये क्लिप खूब वायरल हो रही है। यूजर्स ने माहिरा शर्मा को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। माहिरा के गंदे बिहेवियर पर उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई जा रही है। आए दिन माहिरा किसी न किसी कंटेस्टेंट से लड़ पड़ती हैं। वहीं हाल ही में बिग बॉस में सलमान खान ने 10 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया गया। वहीं सलमान खान घर का किचन और कचरा भी साफ करते हुए नज़र आए।