
नई दिल्ली। बिग बॉस 13 का फिनाले का समय जितने नजदीक आते जा रहा है कंटेस्टेंट्स उतना ही घर के अंदर धमाल मचाते नजर आ रहे है। जहां एक ओर सिद्धार्थ और शहनाज के कनेक्शन बनते और बिखरते हुए देखने को मिले है तो वही शेफाली जरीवाला को पारस का कनेक्शन बनता देखकर फैन्स को काफी हैरानी हुई है। अब खबरें हैं कि घर से निकलने से पहले सलमान खान शेफाली जरीवाला की ऐसी क्लास लगाने वाले है कि आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान।
सलमान ने शेफाली को क्यों लताड़ा?
बिग बॉस 13 के घऱ में जहां पारस और माहिरा की दोस्ती पर सवाल किए जा रहे है तो वही दूसरी ओर शेफाली और आसिम के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी। जिसमें इस लड़ाई में आसिम ने शेफाली के हसबैंड पराग को नल्ला तक कह दिया था, जिसके बाद इस बात को सुन पराग इतना भड़क गए कि उन्होनें आसीम को खुली चेतावनी दे डाली।
पराग ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके आसिम को धमकी दीथी। वीडियो में पराग ने आसिम को शो के फिनाले के दिन मारने की धमकी दी थी। इस वीडियो को पोस्ट करने के अलावा पराग ने आसिम के लिए एक ओपन लेटर लिखकर भी उन्हें मारने की धमकी दी थी। सोशल मीडिया पर पराग का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
अब जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस वीकेंड का वार एपिसोड में आपको यह देखने को मिलेगा। कि किस प्रकार से सलमान पराग की इस हरकत के बारे में शेफाली जरीवाला को बताते है और उन्हें खरी-खोटी सुनाएंगे। अब आपको देखना है कि यह एपिसोड किस पर्कार से और अधिक दिलचस्प होने वाला है।
Updated on:
03 Feb 2020 04:09 pm
Published on:
03 Feb 2020 04:05 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
