28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 13: पारस ने गर्लफ्रेंड आकांक्षा को लेकर जो बात कही है उससे टूट जाएगा उनका दिल, क्या वो नहीं करते थे प्यार?

पारस (Paras Chhabrra) के बाहर आने के बाद आकांक्षा खत्म करेंगी रिश्ता! पारस शो से पहले ही करना चाहते थे ब्रेकअप आकांक्षा (Akanksha Puri) ने कहा था- मेरे प्यार की हुई है बदनामी पारस के माहिरा (Mahira Sharma) को किस करने के बाद भड़की थी गर्लफ्रेंड

2 min read
Google source verification
paras_aka.jpg

नई दिल्ली | बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में पारस छाबड़ा (Paras Chhabrra) ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो सबसे ज्यादा फ्लर्ट के लिए जाने जाते हैं। माहिरा के साथ उनकी नज़दीकियां किसी से छुपी नहीं हैं। वीकेंड का वार में सलमान खान ने उनकी क्लास भी लगाई थी। उन्होंने कहा था कि तुम माहिरा (Mahira Sharma) का इस्तेमाल कर रहे हो ये तुमने चिट्ठी में लिखा था। जिसके बाद पारस का इस बात का विरोध किया था। लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पहले ही कई बार अपना गुस्सा ज़ाहिर कर चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि वो पारस के बाहर आने के बाद इस बारे में डिस्कस करेंगी। आगे उनका रिश्ता कैसा रहेगा इसपर अभी कुछ नहीं कह सकती। अब एक बार फिर उन्होंने पारस से रिश्ता खत्म करने की बात बोल दी है।

पारस छाबड़ा (Paras Chhabrra) जिस तरह से नेशनल टीवी पर बिहेव कर रहे हैं वो आकांक्षा (Akanksha Puri) को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। उन्होंने पारस और माहिरा की इस तरह की नज़दीकियों पर सवाल भी उठाया था। खबर है कि आकांक्षा पुरी जल्द ही एक टास्क के दौरान बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगी। वो सामने ही अपने रिलेशनशिप पर बात करेंगी। पारस के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना है या नहीं ये आकांक्षा जल्द ही डिसाइड करेंगी।हाल ही में पारस ने माहिरा और शेफाली से बात करते हुए कहा था- मैं उससे पहले ही ब्रेकअप करना चाहता था, हालांकि अब उसे इतना सब देखने के बाद खुद आगे बढ़ जाना चाहिए। मैं सब कुछ उसके हिसाब से नहीं कर सकता। अब क्या मैं बिग बॉस भी उसके अनुसार खेलूंगा। मुझे जो सही लगेगा वो करूंगा। मैं अपनी फीलिंग्स को दबा नहीं सकता।

पारस छाबड़ा (Paras Chhabrra) के इन शब्दों से यकीनन उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) के दिल को झटका लग सकता है। यहां पर ये सवाल भी उठता है कि क्या पारस आकांक्षा से प्यार नहीं करते थे क्योंकि उन्होंने शो से पहले ही ब्रेकअप की बात कही है। जबकि आकांक्षा पुरी ने शादी की बात तक बोली थी। अब घर में आने के बाद आकांक्षा का क्या रिएक्शन होगा ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। लेकिन पारस की बातों से उनके ऊपर ही सवाल उठने शुरू हो गए हैं।