
नई दिल्ली | बिग बॉस (Bigg Boss 13) में आजकल पारस छाबड़ा (Paras Chhabrra) और माहिरा (Mahira Sharma) को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं। उनके रिश्ते पर सवाल उठने लगे हैं। पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने भी सवाल उठाया था कि ये सब ठीक नहीं है। पारस को इस तरह से माहिरा को किस नहीं करना चाहिए था। वहीं माहिरा की मां ने भी कहा था कि वो पारस से दूर रहें। अब एक बार फिर उनका बयान सामने आया है। उन्होंने दोनों के रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है। माहिरा की मां ने कहा कि मैंने पारस को माहिरा से दूर रहने के लिए कहा है। मैं दोनों की दोस्ती पसंद करती हूं। लेकिन किस करना ये सब स्क्रीन पर अच्छा नहीं लगता है।
View this post on InstagramA post shared by Colors TV (@colorstv) on
गेम के लिए पारस माहिरा का इस्तेमाल कर रहे हैं इस सवाल पर उनकी मां ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता कि वो उनकी बेटी का इस्तेमाल कर रहा है। वो दोनों अच्छे दोस्त हैं। मुझे नहीं लगता माहिरा के दिल में दोस्ती के ज्यादा कुछ है। पारस ने खुद बोला है कि अगर वो गलत है तो शो छोड़कर चला जाएगा।
View this post on InstagramA post shared by Colors TV (@colorstv) on
वहीं इससे पहले मधुरिमा तुली ने घर से बाहर आकर कई राज़ खोले थे। उन्होंने कहा था कि माहिरा बहुत ही दिखावटी लगती हैं। उनसे मैंने दूरी बनाकर रखी थी ताकि मैं उन्हें कुछ उल्टा सीधा ना बोल दूं। पारस और माहिरा के रिश्ते पर मधुरिमा ने बोला था कि मुझे उनका रिश्ता में प्यार लग रहा है। दोनों एक दूसरे में ही खोए रहते थे।
Published on:
21 Jan 2020 10:59 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
