28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 13: ब्रेकअप को लेकर पारस ने किया खुलासा,गर्लफ्रेंड से मिला ये रिएक्शन

'बिग बॉस 13'घर में पारस की बढ़ी कंटेस्टेंट दिलजीत और आरती से नजदीकियां भरी महफिल में पारस छाबड़ा ने उड़ाई आकांक्षा पुरी की धज्जियां

2 min read
Google source verification
-paras-chhabra-2.jpeg

नई दिल्ली। 'बिग बॉस 13'को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन ही हुए है कि यह शो लगातार चर्चाओं के घेरे में आ चुका है। इस शो में जहां एक ओर शो में कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई झगड़े हो रहे है तो दूसरी ओर कुछ जोड़ो में नजदीकियां भी देखने को मिल रही है। आपने पहले ही एपिसोड से पारस छाबड़ा की नजदीकियां शहनाज गिल और माहिरा शर्मा के साथ देखी थी। पर क्या आप जानते है कि घर से बाहर पारस की गर्लफ्रेंड भी हैं। अब पहली बार शो में पारस ने अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में कुलासा करके सबको हैरत में डाल दिया।
पारस नें घर की दूसरी कंटेस्टेंट दिलजीत और आरती को अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा के बारें में बताते हुए कहा है कि वो आकांक्षा से ब्रेकअप करना चाहते हैं लेकिन आकांक्षा काफी भावुक हैं इसलिए वो उससे कह नहीं पाते। पारस ने कहा- 'हम दोनों के बीच प्यार है हालांकि हम एक दूसरे से काफी अलग हैं। मैं जब भी आकांक्षा से ब्रेकअप की बात करता हूं वो रोने लगती है।'

शो में पारस के इस बयान को सुनने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने रिएक्शन दिया है। एक इंटरव्यू में आकांक्षा ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि कहा 'यह काफी शॉकिंग था। मैं यह सुनकर काफी डिस्टर्ब हूं। मैं ऐसी लड़की नहीं हूं कि यह सुनकर रोने लगूं। मैं बहुत मजबूत लड़की हूं और मैंने हमेशा पारस का सपोर्ट किया। जो लोग मुझे और पारस को एक साथ जानते हैं उन्हें पता है मैं कैसी हूं।'

खैर आकांक्षा की बातों को सुनकर तो लग रहा है कि उसने पारस की बातों को सुनकर अब अपने आप को काफी संभाल लिया है और इसके लिये उनके दोस्त भी उन्हें काफी सपोर्ट कर रहे है अब देखना यह है कि शो के खत्म होने के बाद पारस और आकांक्षा की शादी होती है या फिर दोनों की राहें अलग हो जाती है। वो तो शो के बाद ही पता चलेगा।