
नई दिल्ली | बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का फिनाले 15 फरवरी को होने वाला है जिसपर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। हर कोई जानना चाहता है कि सीज़न 13 का विेजेता कौन होगा। इसका पता तो कल ही चल पाएगा लेकिन इसी बीच मेकर्स ने ज़रूर सबको चौंका दिया है। सुत्रों के मुताबिक, शो के विनर की प्राइज मनी बढ़ाकर 1 करोड़ कर दी गई है। यानी की बिग बॉस 13 की जीत की राशि दोगुनी बढ़ा दी गई है। अगर ऐसा है तो वाकई ये शो के विनर के लिए एक अच्छी खबर है।
बता दें कि पहले शो की राशि 50 लाख रुपए थी लेकिन अब रिपोर्ट्स की मानें तो ये 1 करोड़ हो गई है। हालांकि पहले बिग बॉस की राशि 1 करोड़ ही हुआ करती थी लेकिन बाद में मेकर्स ने इसे घटाकर 50 लाख कर दिया था। इस बार शो की टीआरपी सबसे ज्यादा अच्छी देखने को मिली है। बिग बॉस (Bigg Boss) के सारे सीज़न में ये पहला ऐसा सीज़न रहा जिसकी टीआरपी को देखते हुए इसे आगे बढ़ा दिया गया।
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13 Prize Money) की जीत राशि पर अभी तक कोई भी ऑफिशियर अनाउंसमेंट नहीं की गई है इसलिए अभी कन्फर्म का इंतज़ार करना होगा। अब शो में टॉप-6 कंटेस्टेंस्ट बचे हैं जो फिनाले तक पहुंच गए हैं। माहिरा शर्मा बाहर जा चुकी हैं वहीं आरती शर्मा और शहनाज गिल सेफ हो गई हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है जब बिग बॉस के फाइनल में कुल छह कंटेस्टेंट पहुंचे हैं। आसिम रियाज़ (Asim Riaz) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को लेकर ज़ोरदार टक्कर है।
Published on:
14 Feb 2020 05:22 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
