28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 13: शहनाज ने सिद्धार्थ के कुंवारेपन को लेकर खोले राज,सुनकर हुए हैरान!

सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) के कुंवारेपन को लेकर बना मजाक बिग बॉस के घर में खेला गया ट्रूथ एंड डेयर गेम

less than 1 minute read
Google source verification
sidharth_shukla.jpeg

नई दिल्ली। बिग बॉस 13' में इन दिनों सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shahnaz gill) के बीच की बॉन्डिंग दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। दोनों का समय समय पर रुठना मनाना चलता रहता है। खासकर शहनाज का मजाकिया अंदाज हर किसी के मन को मोह रहा है। जिसे देखकर सभी की हंसी छूट जाती है। अब शहनाज का एक अनसीन वीडियो सामने आया है जिसमें वो सिद्धार्थ की वर्जिनिटी को लेकर मजाक बना रही हैं।
वीडियो में दिखाया गया है कि आसिम रियाज अपने बेड पर लेटे हुए होते हैं। सिद्धार्थ, शेफाली जरीवाला और शहनाज दूसरी ओर के बेड पर बैठे होते हैं। आसिम शहनाज से कहते हैं कि 'तूने सिद्धार्थ से नहीं पूछा कि उसे कैसी लड़की चाहिए?' शहनाज कहती हैं कि 'तू इसको ये पूछ ले कि नॉमिनेट किस किसको किया है वो ये नहीं बताएगा, तू लड़की के बारे में पूछ रहा है।'

शहनाज यह भी कहती हैं कि 'वो तो ये भी कहता है कि मैं वर्जिन हूं। सब कुछ लड़कियों के साथ करके भी और बोलेगा कि मैं वर्जिन हूं तो ऐसे लड़के से क्या उम्मीद करता है कि तुझे क्या बताएगा। शहनाज नें कहा कि -उस दिन जब हम लोग ट्रूथ एंड डेयर गेम खेल रहे थे तब उसने मुंह पर बोला कि मैंने तो कभी कुछ किया ही नहीं। देख ले ये वर्जिन है तो हम क्या हैं।' शहनाज की ये बातें सुनकर आसिम जोर-जोर से हंसने लगते हैं। बता दें कि एक टास्क जीतने के बाद घर के सदस्य ट्रूथ एंड डेयर गेम खेलते हुए दिखाए गए थे।