
नई दिल्ली। बिग बॉस 13' में इन दिनों सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shahnaz gill) के बीच की बॉन्डिंग दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। दोनों का समय समय पर रुठना मनाना चलता रहता है। खासकर शहनाज का मजाकिया अंदाज हर किसी के मन को मोह रहा है। जिसे देखकर सभी की हंसी छूट जाती है। अब शहनाज का एक अनसीन वीडियो सामने आया है जिसमें वो सिद्धार्थ की वर्जिनिटी को लेकर मजाक बना रही हैं।
वीडियो में दिखाया गया है कि आसिम रियाज अपने बेड पर लेटे हुए होते हैं। सिद्धार्थ, शेफाली जरीवाला और शहनाज दूसरी ओर के बेड पर बैठे होते हैं। आसिम शहनाज से कहते हैं कि 'तूने सिद्धार्थ से नहीं पूछा कि उसे कैसी लड़की चाहिए?' शहनाज कहती हैं कि 'तू इसको ये पूछ ले कि नॉमिनेट किस किसको किया है वो ये नहीं बताएगा, तू लड़की के बारे में पूछ रहा है।'
शहनाज यह भी कहती हैं कि 'वो तो ये भी कहता है कि मैं वर्जिन हूं। सब कुछ लड़कियों के साथ करके भी और बोलेगा कि मैं वर्जिन हूं तो ऐसे लड़के से क्या उम्मीद करता है कि तुझे क्या बताएगा। शहनाज नें कहा कि -उस दिन जब हम लोग ट्रूथ एंड डेयर गेम खेल रहे थे तब उसने मुंह पर बोला कि मैंने तो कभी कुछ किया ही नहीं। देख ले ये वर्जिन है तो हम क्या हैं।' शहनाज की ये बातें सुनकर आसिम जोर-जोर से हंसने लगते हैं। बता दें कि एक टास्क जीतने के बाद घर के सदस्य ट्रूथ एंड डेयर गेम खेलते हुए दिखाए गए थे।
Published on:
21 Jan 2020 12:57 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
