
asim riaz and shefali zariwala
नई दिल्ली।टीवी गेम शो बिग बॉस 13 (Bigg boss 13) का कल का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। एक टॉस्क के दौरान एक पल में शेफाली जरीवाला (Shefali zariwala) और असीम रियाज (Asim Riaz) की दोस्ती टूटती हुई नज़र आई। जब से हिमांशी खुराना घर से बाहर हुईं हैं तभी से असीम रियाज शेफाली से दूरियां बना रहे हैं। दोनों के बीच कैप्टेंसी टास्क को लेकर मनमुटाव हुआ। इस दौरान शेफाली जरीवाला हिन्दुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) को ये बताती नजर आईं कि वे असीम को किस क्यों करती हैं।
एपिसोड में शेफाली ने बताया कि जबसे हिमांशी बाहर गई है असीम काफी परेशान हैं। वे काफी बदल गए हैं और अजीब बर्ताव कर रहे हैं। हिमांशी उनसे कहकर गई हैं कि वे बाहर जाते ही शादी कर लेंगी। दर्शकों ने देखा है कि असीम को हिमांशी पसंद थीं और उन्होंने अपने प्यार का इजहार भी उनसे किया था। सुबह उठते ही शेफाली असीम को किस करती हैं जिसके पीछ वे वजह बताते हुए कहती हैं कि असीम को अकेलापन न लगे इसलिए वे ऐसा करती हैं। वे उन्हें अपसेट नहीं देख सकती हैं।
Published on:
11 Dec 2019 05:30 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
