
नई दिल्ली। टीवी पर चलने वाला रियलिटी शो बिग बॉस13 का हर सीजन काफी रोंमाचक होते जा रहा है ज्यों ज्यों फिनाले नजदीक आते जा रहा है। कंटेस्टेंट्स के बीच कॉम्पटीशन उतना ही टफ होते जा रहा है। दर्शकों की धड़कने भी तेज हो रही है कि उनका पसंदीदा कंटेस्टेंट्स बिग बॉस सीजन 13 का विजेता बन पाएगा या नही। बैसे तो इनके बीच सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के अलावा रश्मि काफी मजबूत देखे जा रहे है। लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की लव स्टोरी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। और वे लास्ट एपिसोड़ तक इस जोड़ी को देखना चाहते है।
शहनाज गिल के बारे में कहा जाता है कि वह अपने नेचुरल स्वभाव से इस शो में जगह बनाए हुए है।लेकिन साथ ही सिद्धार्थ के साथ उनका रिश्ता कितना सही है इस पर कई सवाल उठाए गए हैं।
हाल ही में सिद्धार्थ और शहनाज के बीच काफी लोमांटिक मोड़ देखने को मिला जिसमें घर के गार्डन एरिया में सिद्धार्थ शहनाज के समझाते हुए नजर आए। उन्होंने शहनाज को बताया कि वह कभी भी खुद को चोट नहीं पहुंचाएगी। सिद्धार्थ ने शहनाज से कहा, "जब भी तुम्हें कोई प्रॉब्लम हो तुम मुझे फोन करना। " सिद्धार्थ ने शहनाज को समझाया कि हर कोई उनको पसंद नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि "शहनाज को तब भी खुश रहना चाहिए जब सिर्फ एक ही इंसान दुनिया में ऐसा हो जो उनकी फिक्र करता हो। इसके बाद दोनों लिविंग एरिया में जाकर लेटते नजर आते हैं और सिद्धार्थ मजाक में शहनाज से कहते हैं कि 70 साल बाद भी अगर वो जिंदा रहेंगे तो उनकी कॉल रिसीव करेंगे"।
झूठा है शहनाज का प्यार?
अभी हाल ही में बिग बॉस के घर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी जिसमें घर के सदस्यों से कई तरह के सवाल पूछे गए। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहनाज गिल से पूछा गया था कि क्या उनका सिद्धार्थ के प्रति प्यार झूठा है और वह सिर्फ शो में आगे बढ़ने के लिए इस रिश्ते में बनी हुई हैं। जवाब में शहनाज ने कहा कि उनकी दिक्कत ये है कि वह जब किसी के साथ जुड़ती हैं तो बहुत ज्यादा जुड़ जाती हैं। और फिर वे सवालों को सुनकर ऐसा भड़की कि बीच में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर भाग गई।
Updated on:
07 Feb 2020 02:42 pm
Published on:
07 Feb 2020 02:41 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
