30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ पर लगा हैरेसमेंट का आरोप तो सपोर्ट में आया बिग बॉस का Ex-विनर, फैंस बोले- अक्ल चरने गई है क्या?

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के फेवर में Ex-विनर मनवीर गुर्जर ने कहा- रिश्तों में नमक ज़रूरी सिद्धार्थ के सपोर्ट में उतरे फैंस

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Jan 08, 2020

sid

sidharth shukla

नई दिल्ली | बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) से सब ही वाकिफ हैं। दोनों कभी एक दूसरे से लड़ते हैं तो कभी गहरी दोस्ती में दिखाई देते हैं। हाल ही में जब सिद्धार्थ ने अपना घुटना शहनाज के पेट पर रखा और पूरे फोर्स के साथ शहनाज के दोनों हाथों को लॉक कर उन्हें नीचे गिराया था तब उन्हें बहुत ट्रोल किया गया था। उस दौरान शहनाज़ दर्द से चिल्ला भी रहीं थीं। जिसकी वजह से सिद्धार्थ पर शहनाज़ को हैरेज करने का भी आरोप लगा लेकिन अब उनके सपोर्ट में बिग बॉस 10 के विनर मनवीर गुर्जर उतर आए हैं।

मनवीर गुर्जर ने लिखा- ना तो शहनाज गिल दिल पर लेती है और ना सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) दिल पर लेता है। तो आप फैंस लोग क्यों दिल पर लेते हो। ये सॉरी और थैक्यू से उपर की चीज है इसलिए चिल करो और सिडनाज की जर्नी को एंजॉय करो। रिश्तों में नमक भी जरूरी है। वहीं गौहर खान ने शहनाज़ को ही इसका दोषी बताया था। उन्होंने कहा था- अगर आप शो देख रहे हो तो शहनाज ही सिद्धार्थ शुक्ला को ये सब करने के लिए बढ़ावा दे रही है। वो सिद्धार्थ को थप्पड़ मारती है फिर उन्हें गले भी लगा लेती हैं। इंसान की इज्जत खुद उसके हाथों में होती है।

बता दें कि जहां एक तरफ कई सेलिब्रिटीज़ सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को गलत ठहरा रहे हैं वहीं उनके फेवर में अब फैंस उतर आए हैं। ट्विटर पर फैंस ने #ApologizeToSidharthShukla ट्रेंड करा दिया। फैंस का कहना है कि जो लोग बिग बॉस 13 से परिचित नहीं है वो किसी के बारे में कुछ भी ना बोले। सिद्धार्थ के एक फैन ने लिखा- या तो ये लोग शो नहीं देखते, या फिर इन लोगों की अक्ल चरने गई है।