
नई दिल्ली | सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) वैसे तो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं लेकिन उनकी उससे पहले से भी काफी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में सिद्धार्थ की कुछ पुरानी तस्वीरें वायरल (Sidharth Shukla Photos Viral) हो रही हैं जो उनके करियर के शुरूआती दिनों की है। अब सिद्धार्थ 39 साल के हो चुके हैं लेकिन उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में एंट्री से पहले मॉडलिंग में पहचान बनाई थी। सिद्धार्थ ने अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग इंडस्ट्री में कदम रखा था। दरअसल ये फैसला भी उन्होंने अपनी मां के कहने पर किया था। मां के कहने पर ही सिद्धार्थ ने मॉडलिंग कॉम्पटीशन में हिस्सा लिया था और उनके लुक्स की वजह से उनको आसानी से एंट्री मिल गई थी।
सिद्धार्थ के पास उस दौरान पोर्टफोलियो भी नहीं था लेकिन उनके कॉन्टेस्ट के लिए चुन लिया गया था। ये बात साल 2004 की है। सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) ने भले ही मां के कहने पर पार्टिसिपेट किया था लेकिन वो इसमें जीत गए और यहीं से उनकी किस्मत बदल गई। वैसे तो सिद्धार्थ को हमेेशा से टेनिस और फुटबॉल मैच में इंटरेस्ट था। लेकिन मॉडलिंग में कदम रखने के बाद सिद्धार्थ को इसमें काफी सफलता मिली। साल 2008 में उन्हें तुर्की भेजा गया और वो जीत गए। धीरे-धीरे सिद्धार्थ को ऐड में काम मिलना शुरू हो गया और फिर सीरियल। उनका पहला सीरियल बालिका वधू था जिसमें वो आनंदी के पति बने थे।
सीरियल बालिका वधू के बाद सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) के पास काम की कमी नहीं रही। उन्होंने 'झलक दिखला जा सीजन 6', खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 में पार्टिसिपेट किया। इसके बाद उन्होंने सीरियल दिल से दिल तक में रश्मि देसाई के साथ काम किया। अब सिद्धार्थ अपने मॉडलिंग के दिनों से काफी बदल गए हैं।
Published on:
11 Feb 2020 06:01 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
