
bigg boss
रियलिटी शो 'Bigg Boss' के 13वें सीजन की शूटिंग नई जगह पर हो सकती है। इस शो की मेजबानी हर बार की तरह सुपरस्टार सलमान खान ही करेंगे। पिछले 11 सीजन लोनावला में शूट किए गए थे, जो यहां से लगभग 80 किलोमीटर दूर पश्चिमी घाट के एक पहाड़ी पर स्थित है। सिर्फ पांचवां सीजन गुजरात के करजात में शूट किया गया था।
जैसा कि खबरें आ रही हैं, शो के निर्माता अगले सीजन की शूटिंग के लिए नई जगह जाने की योजना बना रहे हैं। निर्देशक ओमंग कुमार ने कहा कि लोकेशन को लोनावला से नई जगह पर स्थानांतरित कर रहे हैं। ओमंग और उनकी पत्नी वनीत ओमंग कुमार सात वर्षों से 'बिग बॉस' के लिए सेट डिजाइनर रहे हैं।
सलमान खान ने 'बिग बॉस 12' की शुरुआत गोवा में एक खास इवेंट से की थी। पिछले सीजन में शो की थीम बीच हाउस थी। ओमंग कुमार ने घर का डिजाइन तैयार किया था। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीजन 12 के हाउस को 300 लोगों ने 60 दिन में तैयार किया था। 'बिग बॉस 12' की बात करें तो पिछला सीजन दीपिका कक्कड़ ने अपने नाम किया था। वे शो की विनर रही थी।
Published on:
06 Apr 2019 07:31 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
