
नई दिल्ली। सलमान खान रिएलिटी शो बिग बॉस अभी पूरी तरह से शुरू भी नही हुआ है कि लड़ाई झगड़े सामने आने लगे है। बिग बॉस का यह 13वां सीजन हैं। सलमान खान इस शो को पिछले 10 सीजन से होस्ट कर रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस एक अलग थीम के साथ वापस आया है। इस साल शो में सिर्फ सेलिब्रिटीज नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में इस बार देवोलीना भट्टाचार्जी, कोइना मित्रा, सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, आरती सिंह, दलजीत कौर, अबु मलिक, शहनाज गिल, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, शेफाली बग्गा, असीम रियाज और सिद्धार्थ डे नजर आने वाले हैं।
शो के प्रीमियरपर ही होने लगी मारपीट
इस शो में घर में प्रवेश करने से पहले ही कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े देखने को मिल रहे हैं। प्रीमियर के दौरान ही तूतू-मैंमैं देखने को मिली। कंटेस्टेंट्स की यह हालत देखकर दर्शक भी काफी हैरान थे। जी हां प्रीमियर पर ही कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और कश्मीर के असीम रियाज आपस में भिड़ गए। दरअसल प्रीमियर के दौरान जब सलमान खान माहिरा खान का परिचय वहां पर बैठे लोगों से करा रहे थे तभी, सभी कंटेस्टेंट अपना इंट्रोडक्शन देने के बाद एक जगह पर बैठ रहे हैं। पारस ने असीम को किसी बात पर बोल दिया कि थप्पड़ मार दूंगा तुझे। इस पर असीम ने बोला ऐसे कैसे थप्पड़ मार दोगे। इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई है। पारस छाबड़ा बार -बार असीम रियाज को शांत रहने को बोल रहे थे और साथ में यह भी कह रहे थे कि घर के अंदर चलो तब आपको बताता हूं। हालांकि थोड़ी देर बाद ही दोनों शांत हो गए। सलमान खान इन दोनों के बीच की लड़ाई को शांत कराने की काफी कोशिश भी कर रहे थे।
Updated on:
30 Sept 2019 02:46 pm
Published on:
30 Sept 2019 02:45 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
