25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादीशुदा मर्दों को सिद्धार्थ शुक्ला दे रहे हैं खास सलाह,ट्वीट कर कहा-‘कोरोना से लड़ो,डरो मत…बीवी से डरो,लड़ो मत’

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ( Siddharth Shukla ) ने कोरोनावायरस के बीच मर्दों को दी स्पेशल सलाह ट्वीट कर कोरोना से लड़ो बीवी से डरो की कही बात फैंस जमकर कर रहे हैं कमेंट

less than 1 minute read
Google source verification
सिद्धार्थ शुक्ला ने शादीशुदा मर्दों को दी सलाह

सिद्धार्थ शुक्ला ने शादीशुदा मर्दों को दी सलाह

नई दिल्ली। गेम शो 'बिग बॉस 13' ( Bigg Boss 13 ) विनर सिद्धार्थ शुक्ला ( Siddharth Shukla ) इन दिनों शादीशुदा मर्दों को सलाह देते दिखाई दे रहे हैं। वैसे तो लॉकडाउन के चलते वो घर में आजकल अपनी माँ संग टाइम बीताते हुए ही नज़र आ रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ पहले से काफ़ी ज़्यादा एक्टिव हो गए हैं। इसी बीच उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्ख़ियां बंटोर रहा है।

दरअसल, ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है 'वैसे तो आजकल कुछ ज़्यादा करने को कुछ है नहीं, मैं उम्मीद करता हूँ कि आप सभी घर पर बिल्कुल ठीक होंगे। अपना और अपने परिवार का पूरी तरह से ध्यान रखें। साथ ही मेरे शादीशुदा दोस्तों के लिए ख़ास सलाह ये है कि वो कोरोना से लड़ो, डरो मत...घर में बीवी से डरो,लड़ो मत। अब सिद्धार्थ के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद उनके फैंस भी अपनी प्रतिक्रियाएँ देते थक नहीं रहे हैं।'

उनके फ़ैन ने ट्वीट कर लिखा डरना तो बनता है...हर कोई आपकी तरह 'वन मैन आर्मी नहीं है। एक बार इंकार करो सब पता चल जाएगा। माँ और बीवी के सामने किसी की नहीं चलती।' वहीं एक और यूज़र ने लिखा है,'जनहित में जारी,बीवी होती है पति पर भारी।'