27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले से तय था ‘बिग बॉस सीजन 13’ का विनर, टीवी चैनल की मेंबर ने बताई चौंकाने वाली सच्चाई

दावा किया है कि सिद्धार्थ को कम वोट मिले थे। उसके बाद भी उसे शो का विनर बनाया गया।

2 min read
Google source verification
Siddharth shukla

Siddharth shukla

टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 का फिनाले शनिवार रात हुआ। फाइनल में छह कंटेस्टेंट पहुंचे थे। इनमें से सिद्धार्थ शुक्ला इस सीजन के विनर बने। सिद्धार्थ की जीत के बाद आसिम रियाज के फैंस काफी उदास नजर आ रहे हैं। बता दें कि वे दूसरे नंबर पर रहे। आसिम के फैंस लगातार ट्विटर पर सिद्धार्थ को ट्रोल कर रहे हैं। वे इस पूरे गेम को ही फिक्सड बता रहा है। फैंस ने तो कलर्स चैनल को ही बायकॉट करने की मांग उठा दी।

क्रिएटिव टीम मेंबर ने किए चौंकाने वाले खुलासे
इसी बीच कलर्स टीवी की क्रिएटिव टीम के मैंबर ने शो को लेकर कई खुलासे किए। खुद को कलर्स की एक्स एम्पलाई बताने वाली लड़की फैरिहा ने ट्वीट में दावा किया है कि सिद्धार्थ को कम वोट मिले थे। उसके बाद भी उसे शो का विनर बनाया गया। उसने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैंने अपने नौकरी छोड़ने का फैसला किया। चैनल के क्रिएटिव डिपार्टमेंट के साथ काम कर के बहुत अच्छा लगा, लेकिन एक फिक्स्ड शो का हिस्सा बनकर मैं खुद को नहीं गिरा सकती। सिद्धार्थ शुक्ला को कम वोट्स मिलने के बावजूद चैनल उसे विनर बनाने पर अड़े रहे। सॉरी मैं इसका हिस्सा नहीं बन सकती।

पहले से तय था विनर
लगातार ट्वीट करते हुए फैरिहा ने लिखा,'जैसा कि मैंने पहले बताया था कि सिद्धार्थ शुक्ला विनर बनेगा। ये पहले ही फिकस्ड हो चुका था। ये ट्रॉफी वो जीतेगा ये सीक्रेटली उसके कॉन्ट्रेक्ट में लिखा था। क्या कलर्स टीवी में उसका कॉन्ट्रेक्ट दिखाने की हिम्मत है?' अब मुझे समझ आया कि क्यों क्रिएटिव टीम हमेशा सिद्धार्थ का फेवर करने के लिए कहती थी।

इसलिए आसिम को नहीं बनाया विनर
उन्होंने आगे लिखा,'आप सबको ये जानकर हैरानी होगी कि चैन वाले यहां तक कि endemol shine ceo अभिषेक रीगजे भी आसिम को जिताना नहीं चाहते थे क्योंकि वह कश्मीरी मुस्लिम था। जब सिद्धार्थ बीमार होने की वजह से घर से बाहर निकले तब उनकी पीआर और चैनल वालों के साथ काफी मीटिंग हुईं थीं। उन्होंने उसे फोन किया था और सिद्धार्थ को कहा था कि उन्हें अब अपनी इमेज ठीक करनी होगी क्योंकि चैनल उन्हें जीताना चाहता है।

वीडियो भी किया शेयर
आखिर में फैरिहा ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें बिग बॉस के सेट का कंट्रोल रूम दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में ये साफ सुनाई दे रहा है कि आसिम और सिद्धार्थ को समान वोट मिले हैं लेकिन फिर भी सिद्धार्थ को जिताया गया है।