
Abhinav Shukla and Nikki Tamboli
नई दिल्ली | बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) को अभी तक दर्शकों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है। कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल (Troll) भी किया जा चुका है। वहीं कई लोग उनकी बेबाकी और गेम को खूब पसंद कर रहे हैं। हाल ही में अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) निक्की की एक्टिंग करते नजर आए। दरअसल, सुबह होते ही बिग बॉस अपनी अलार्म के साथ कोई भी एक गाना बजाते हैं। इस दौरान कुछ घरवाले अपना डांस करते हैं तो कुछ गाने में दिलचस्पी ना दिखाते हुए बस उठ जाते हैं। लेकिन निक्की तंबोली एक ऐसी कंटेस्टेंट हैं जो मॉर्निंग सॉन्ग बजते ही डांस करती हुई दिखाई देती हैं। तो अभिनव ने एक्टिंग करके बताया वो इसे कैसे करती हैं।
सभी घरवाले एक साथ बैठकर बात कर रहे थे कि तभी अभिनव से कहा गया कि वो निक्की की एक्टिंग करके दिखाएं। अभिनव ने बिना सोचे निक्की की तरह डांस करना शुरू कर दिया। अभिनव का डांस देखकर सिर्फ घरवाले ही नहीं बल्कि निक्की भी हैरान रह गईं। गौरतलब हो कि इससे पहले तक निक्की की अभिनव और रुबीना से कुछ खास बॉन्डिंग देखने को नहीं मिली थी। लेकिन इस बार जिस तरह से अभिनव ने निक्की की तरह डांस करके दिखाया ऐसा लगता है कि अब सबकुछ ठीक हो रहा है। इस दौरान जान कुमार सानू भी अभिनव की एक्टिंग की खूब तारीफें करते नजर आए।
बता दें कि अली गोनी ने जिन 6 सदस्यों को नॉमिनेट किया है उसमें निक्की तंबोली का भी नाम शामिल है। जिसके कारण उनकी अली से लड़ाई देखने को मिली।
Published on:
17 Nov 2020 12:05 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
