26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॉस 14 फेम Arshi Khan ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर, सलमान खान को किया खास धन्यवाद

अर्शी खान ने मुंबई में खरीदा पहला घर घर की तस्वीरें शेयर कर बताया चांद सलमान खान और बिग बॉस को अर्शी ने कहा शुक्रिया

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Mar 10, 2021

Arshi Khan and Salman Khan

Arshi Khan and Salman Khan

नई दिल्ली | बिग बॉस 14 में चैलेंजर बनकर आई अर्शी खान इन दिनों खूब लाइमलाइट बंटोर रही हैं। अर्शी बिग बॉस के सीजन 11 में कंटेस्टेंट बनकर पहुंची थी और तब उन्होंने अपने बोल्ड अंदाज से दर्शकों का खूब दिल जीता था। वहीं इस बार बिग बॉस 14 में विकास गुप्ता के साथ लंबी तकरार देखने को मिली थी। लंबे समय तक अर्शी घर के अंदर रहीं और अपने उर्दु लफ्जों से दर्शकों संग सलमान खान को भी खूब एंटरटेन किया। घर से बाहर निकलने के बाद अर्शी को फैंस का खूब प्यार मिला और उनके पास काम भी लाइन लग गई। अब अर्शी ने मुंबई में खुद का घर खरीद लिया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

अर्शी खान ने खरीदा अपना पहला घर

अर्शी खान ने स्पॉटब्वॉय से बीतचीत करते हुए बताया कि अपना घर खरीदने की उन्हें बेहद खुशी हो रही हैं। ये उनका सपना था कि वो अपने घर में रहे और वो ऐसा कर पाईं। अर्शी ने कहा कि अभी तक वो रेंट पर रह रही थीं और सोचा करती थीं कि कब उनक अपना घर होगा। साथ ही अर्शी ने लोगों के प्यार के लिए शुक्रिया कहा।

ये भी पढ़ें- अली गोनी और जैस्मिन भसीन के नए गाने Tera Suit ने इंटरनेट पर लगाई आग, टोनी कक्कड़ ने होली का लगाया तड़का

घर की तस्वीरें शेयर कर सलमान को बोलीं शुक्रिया

इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस और सलमान खान को खास धन्यवाद दिया। अर्शी ने अपने घर की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम की स्टोरी में शेयर की हैं। जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। फोटोज में उनका घर बेहद ही सुंदर नजर आ रहा है।

चांद खरीदने जैसा महसूस कर रहीं अर्शी खान

अर्शी खान अपना घर लेने का सपना पूरा कर पाने पर बहुत खुश हैं। उन्होंने सबसे पहले अपने घर का ग्रह प्रवेश किया और फोटोज शेयर की। उन्होंने ऊपरवाले का धन्यवाद करते हुए कहा कि वो चांद खरीदने जैसा महसूस कर रही हैं। उनके मां-बाप ने हर कदम पर उनका साथ दिया जिसे लेकर वो बहुत अच्छा महसूस करती हैं। बहराल अर्शी अपना नया घर लेने के बाद खुद पर गर्व महसूस कर रही हैं। बता दें कि अर्शी खान के घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।