2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 14: अर्शी खान हुई राहुल महाजन के कपड़े धोने को तैयार, सामने रखी ये शर्त

बिग बॉस (Bigg Boss 14)सीजन 14 में राहुल महाजन(Rahul Mahajan) ने मारी एंट्री राहुल महाजन (Rahul Mahajan)के सामने अर्शी खान ने रखी ये शर्त

2 min read
Google source verification
Bigg Boss 14 Arshi Khan rahul mahajan

Bigg Boss 14 Arshi Khan rahul mahajan

नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर आने वाला रिएलिटी शो बिग बॉस का 14वां सीजन अब काफी रोमांचक होते जा रहा है। क्योकि इस सीजन में पहली बार पुराने सीजन के कंटेस्टेंट्स की घर में एंट्री हुई है, जिनमें से राहुल महाजन (Rahul Mahajan)नाम भी शामिल है । राहुल महाजन के आने से इस शो में और अधिक चमक आ गई है। क्योकि उनका फनी अंदाज हर किसी को काफी पसंद आ रहा है।

अर्शी खान ने की ये डिमांड

बैसे तो राहुल महाजन(Rahul Mahajan) दिल फेक के लिये ज्यादा जाने जाते है। इस बार बिग बॉस के घर में राहुल घर की अन्य कंटेस्टेंट अर्शी खान संग कुछ करीब आते दिख रहे है। आपस में बात करते हुए राहुल ने अर्शी से कपड़े धोने को लेकर बात कही। जिस पर अर्शी भी उनके कपड़े धोने को राजी हो गई, लेकिन उसके पीछे एक शर्त भी रख डाली। उनकी शर्त थी कि इसके बदले में राहुल को उन्हें महंगी हीरे की अंगूठी (डायमंड रिंग) देनी पड़ेगी। इसपर राहुल ने कहा कि वो उन्हें 50 हजार रुपये तक की अंगूठी दे सकते हैं लेकिन ऐसी अंगूठी नहीं दे सकते जिसकी कीमत करोड़ों में हो। राहुल की बात सुनकर अर्शी कहती हैं कि उन्हें केवल 3 लाख रुपये की कीमत वाली अंगूठी चाहिए।

अर्शी खान को राहुल महाजन ने बताया 'सूर्पनखा'

इस शो में अर्शी खान ही ऐसी ऐसी इकलौती सदस्य हैं जो हर किसी के साथ फ्लर्ट करने में आगे रहती हैं। फिर चाहे वो अभिनव शुक्ला हो या फिर राहुल महाजन (Rahul Mahajan)वो इन सभी लड़कों के साथ फ्लर्ट कर चुकी हैं। मौका मिलते ही अर्शी खान इन्हें अपना दोस्त बना लेती है इसके बाद अपना रंग दिखाना शुरू कर देती हैं। अर्शी खान की ये दिल्लगी अब घरवालों को बर्दाश्त नही हो पा रही है। एक समय तो राहुल महाजन अर्शी खान (Arshi Khan) से इतने परेशान हो गए थे कि उन्होंने इस हसीना को सूर्पनखा तक बोल दिया है।

नोमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट

अब इस घर में नोमिनेशन का दौर शुरू हो चुका है। इस बार घर से बेघर होने वाले नामों में अभिनव शुक्ला, एजाज खान, अर्शी खान और राहुल महाजन के नाम शामिल हैं। उनमें मनु पंजाबी एक सप्ताह तक सुरक्षित रहेंगे क्योंकि वह घर के मौजूदा कप्तान हैं।