
Eijaz Khan and Naina Singh fight
नई दिल्ली | बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में कंटेस्टेट्स एक दूसरे पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं। कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के घर में किसी भी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा शुरू हो जाता है। इस हफ्ते घर के कैप्टन एजाज खान (Eijaz Khan) बने हुए हैं। जहां एक तरफ एजाज की कविता कौशिक (Kavita Kaushik) से भिड़ंत चल रही हैं वहीं लगता है कि वो नैना सिंह (Naina Singh) के निशाने पर भी आने वाले हैं। दरअसल, नैना और एजाज का झगड़ा एक सिगरेट के पैकेट को लेकर हो गया। जिसके बाद निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) भी गुस्सा में नजर आईं।
बिग बॉस शो का नया प्रोमो वीडियो (promo video) जारी हुआ है जिसमें नैना ने एक नियम तोड़ा और उनका सिगरेट का पैकेट छीन लिया गया। दरअसल, नैना ग्रीन टी पी लेती हैं जो एक लग्जरी आइटम में था। पवित्रा (Pavitra Punia) इस बात की जानकारी देती हैं कि नैना ऐसा नहीं कर सकती। एजाज घर के कप्तान होने के नाते नैना को लेकर फैसला लेते हैं। जिसमें वो उन्हे सजा के रूप में सिगरेट का पैकेट ले लेते हैं। एजाज के ऐसा करने पर नैना आग बबूला हो जाती हैं। वो कहती हैं कि मुझे सिगरेट का पैकेट वापस चाहिए। जिस पर एजाज मना कर देते हैं और कहते हैं कि कैप्टन होने के नाते मैं ये फैसला ले सकता हूं।
नैना ऐसा होने के बाद खाना बनाने से मना कर देती हैं। जिसके बाद निक्की तंबोली भड़क जाती हैं और वो एजाज से लड़ पड़ती हैं। वो कहती हैं कि एजाज नैना के खिलाफ कार्रवाई करें। अब नैना को उनके सिगरेट का पैकेट कैसे मिलेगा ये देखने के लिए दर्शक बेकरार हैं। बता दें कि इस बार घर में डबल एविक्शन होगा। जिसमें कविता कौशिक और निशांत मलकानी बाहर हो सकते हैं। रुबीना दिलैक और जैस्मीन भसीन भी रेड जोन में हैं।
Published on:
02 Nov 2020 09:34 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
