
Bigg Boss 14
नई दिल्ली बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) वीकेंड का वार में इस बार सलमान खान (Salman Khan) बेहद नाराज नजर आए। उन्होंने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई वहीं राखी सावंत (Rakhi Sawant) और अर्शी खान (Arshi Khan) का सपोर्ट किया। इसी के साथ इस बार घर से किसी भी कंटेस्टेंट को एविक्ट नहीं किया गया लेकिन आने वाला वीक घर के सदस्यों के लिए खतरा बनने वाला है। राखी सावंत और विकास गुप्ता घरवालों के निशाने पर थे लेकिन दोनों ही सुरक्षित रहे। सलमान ने रविवार के एपिसोड में इस बात की जानकारी दी। वहीं आने वाले हफ्ते में एक कंटेस्टेंट बाहर जाएगा जिसकी जानकारी सामने आ गई है।
नए साल के मौके पर बिग बॉस ने घरवालों को एविक्शन के खतरे से दूर रखा। लेकिन अब सोमवार को एक सदस्य घर से बाहर हो जाएगा। बिग बॉस तक की मानें तो सोमवार को घर से बेघर होने वाला सदस्य कोई और नहीं बल्कि राहुल महाजन होंगे। राहुल इस हफ्ते ही कैप्टन बने थे। ऐसे में उनके एविक्शन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है।
राहुल के फैंस इस बात से काफी अपसेट नजर आ रहे हैं। कई यूजर्स ने राहुल को बाहर करने को गलत बताया है। उनका कहना है कि राखी के साथ-साथ राहुल भी दर्शकों को इंटरटेन कर रहे थे तो आखिर उनके साथ ऐसा क्यों किया गया।
वहीं वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर में आई सोनाली फोगाट को लेकर कुछ लोगों ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि क्या चैनल का सोनाली के साथ किसी तरह का कोई कॉन्ट्रैक्ट है जो वो कुछ ना करने के बाद भी अभी तक घर में बनी हुई हैं। घर में चैलेंजर्स के रूप में एंट्री लेने वालों में राखी सावंत, अर्शी खान, राहुल महाजन, कश्मीरा शाह और मनु पंजाबी रहे। जिसमें से कश्मीरा और मनु बाहर हो चुके हैं। वहीं राखी का खेल दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है।
Published on:
04 Jan 2021 04:29 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
