27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 14: फैंस को मेकर्स ने दिया बड़ा झटका, इस कंटेस्टेंट को किया बाहर

बिग बॉस 14 में सोमवार को होगा एविक्शन! राहुल महाजन को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता राखी सावंत और विकास गुप्ता हुए सुरक्षित

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Jan 04, 2021

Bigg Boss 14

Bigg Boss 14

नई दिल्ली बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) वीकेंड का वार में इस बार सलमान खान (Salman Khan) बेहद नाराज नजर आए। उन्होंने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई वहीं राखी सावंत (Rakhi Sawant) और अर्शी खान (Arshi Khan) का सपोर्ट किया। इसी के साथ इस बार घर से किसी भी कंटेस्टेंट को एविक्ट नहीं किया गया लेकिन आने वाला वीक घर के सदस्यों के लिए खतरा बनने वाला है। राखी सावंत और विकास गुप्ता घरवालों के निशाने पर थे लेकिन दोनों ही सुरक्षित रहे। सलमान ने रविवार के एपिसोड में इस बात की जानकारी दी। वहीं आने वाले हफ्ते में एक कंटेस्टेंट बाहर जाएगा जिसकी जानकारी सामने आ गई है।

नए साल के मौके पर बिग बॉस ने घरवालों को एविक्शन के खतरे से दूर रखा। लेकिन अब सोमवार को एक सदस्य घर से बाहर हो जाएगा। बिग बॉस तक की मानें तो सोमवार को घर से बेघर होने वाला सदस्य कोई और नहीं बल्कि राहुल महाजन होंगे। राहुल इस हफ्ते ही कैप्टन बने थे। ऐसे में उनके एविक्शन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है।

राहुल के फैंस इस बात से काफी अपसेट नजर आ रहे हैं। कई यूजर्स ने राहुल को बाहर करने को गलत बताया है। उनका कहना है कि राखी के साथ-साथ राहुल भी दर्शकों को इंटरटेन कर रहे थे तो आखिर उनके साथ ऐसा क्यों किया गया।

वहीं वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर में आई सोनाली फोगाट को लेकर कुछ लोगों ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि क्या चैनल का सोनाली के साथ किसी तरह का कोई कॉन्ट्रैक्ट है जो वो कुछ ना करने के बाद भी अभी तक घर में बनी हुई हैं। घर में चैलेंजर्स के रूप में एंट्री लेने वालों में राखी सावंत, अर्शी खान, राहुल महाजन, कश्मीरा शाह और मनु पंजाबी रहे। जिसमें से कश्मीरा और मनु बाहर हो चुके हैं। वहीं राखी का खेल दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है।