26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rakhi Sawant पर आया चुडै़ल का साया, पति बोले- मैं उतारूंगा उसके सिर का भूत

बिग बॉस के घर में राखी सावंत का डरावना रूप खुद के ऊपर बताया किसी चुड़ैल का साया

2 min read
Google source verification
rakhi_sawant.jpg

Rakhi Sawant Bigg Boss 14

नई दिल्ली: ड्रामा क्वीन कही जाने वालीं राखी सावंत इन दिनों 'बिग बॉस 14' में नजर आ रही हैं। यहां उनकी एंट्री एक चैलेंजर के तौर पर हुई है। घर के अंदर आते ही राखी ने सबको एंटरटेन करना शुरू कर दिया था। दर्शकों को भी उनका ये रूप काफी पसंद आ रहा था। लेकिन इस बीच राखी ने अजीबो-गरीब हरकतें करना शुरू कर दिया। राखी ने कहा कि उनके ऊपर किसी चुडै़ल का साया है।

हमेशा हंसी मजाक करने वाली राखी ने अचानक डरावना रूप धारण कर लिया। बिग बॉस के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि राखी ख़ुद को बाथरूम में लॉक कर के रोने लगीं। उसके बाद वह शीशे के सामने खड़ी हो जाती हैं और रोने लगती हैं। उनकी आंखों से आंसू टपकने लगते हैं। उनकी इन हरकतों से घरवाले काफी डर गए। जैस्मीन ने उनसे पूछने लगीं कि क्या वो ठीक हैं। उसके बाद राखी बताती हैं कि वो जूली हैं। उन्हें यहां किसी ने मारकर दफना दिया था। वो यहां पर किसी का इंतजार कर रही हैं। वो कहती हैं कि मैं खुश नहीं हूं।

Bigg Boss 14: बिग बॉस के घर में लव ट्रायंगल, जैस्मीन के अली गोनी पर है निक्की की नजर

राखी की इन हरकतों से घर के कुछ सदस्य डरे हुए नजर आए तो कुछ ने इसे एंटरटेनमेंट बताया। हालांकि ये तो आने वाले एपिसोड्स में ही पता चल पाएगा कि राखी के ऊपर वाकई कोई साया है या फिर ये उनका कोई ड्रामा है। लेकिन अब राखी के इस रूप पर उनके पति रितेश का रिएक्शन आया है। स्पॉटब्वॉय से बात करते हुए रितेश ने कहा कि ये बहुत फनी है। लेकिन कोई बात नहीं, राखी के सिर का भूत केवल मैं ही उतार सकता हूं।

Neha Kakkar ने 'वॉरियर आजी' को दिए 1 लाख रुपए, 10 अनाथ लड़कियों की करती हैं देखभाल

बता दें कि राखी सावंत के साथ घर में चैलेंजर्स के रूप में अर्शी खान, विकास गुप्ता, मनु पंजाबी, कश्मीरा शाह और राहुल महाजन आए थे। जिसमें से कश्मीरा शाह पिछले हफ्ते घर से बाहर हो चुकी हैं। इसके अलावा घर में रुबीना दिलैक, निक्की तंबोली, अली गोनी, जैस्मीन भसीन, राहुल वैद्य, एजाज खान और अभिनव शुक्ला हैं। वहीं, हाल ही में टिक टॉक स्टार और अब भारतीय जनता पार्टी की नेता सोनाली फोगाट ने भी घर में एंट्री ली है।