27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॉस के घर में सलमान ने कराई रितेश की एंट्री, पति से मिलने की खबर सुनकर ऐसा हुआ Rakhi Sawant का हालत

सलमान खान ने कराई रितेश की एंट्री राखी सावंत को रितेश के आने की दी जानकारी पति से मिलने के लिए बेकरार हुईं राखी रितेश को देखकर राखी का हुआ कैसा हाल?

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Feb 21, 2021

photo_2021-02-21_21-26-45.jpg

नई दिल्ली | बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में आज विजेता का ऐलान होने वाला है। उससे पहले बिग बॉस के फिनाले को खास बनाने के लिए कई सेलेब्स ने तड़का लगाया है। इसी बीच सलमान खान (Salman Khan) ने राखी सावंत (Rakhi Sawant) से बात करते हुए उन्हें एक खुशखबरी सुनाई जिसके बाद वो हैरान रह गईं। दरअसल, राखी की एंट्री के बाद से ही इस बात की कई बार खबर आई कि उनके पति रितेश शो में एंट्री करेंगे। शो के मेकर्स ने उन्हें इसके लिए अप्रोच भी किया था। इसी बीच सलमान ने राखी को ये बताया कि आज इस ग्रैंड फिनाले में रितेश को घर के अंदर भेज रहे हैं। ये बात सुनते ही राखी अपने पति से मिलने के लिए बेहद ही एक्साइटेड हो गईं।

25 साल की उम्र में Jiah Khan ने कर ली थी आत्महत्या, सुसाइड नोट में बलात्कार, ऑबर्शन और धोखे को मरने की वजह बताया था

बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान खुद राखी सावंत से ये बात बोलते हैं कि आज इस ग्रैंड फिनाले में रितेश को घर के अंदर भेज रहे हैं। राखी ने ये सुनते बहुत ही शॉक्ड और खुशी से पूछा कि रितेश आ रहे हैं? उसके बाद राखी बेसब्री से अपने पति से मिलने का इंतजार करती हैं और घरवालें भी एक्साइटेड दिखाई देते हैं। घर के अंदर रितेश सिर पर सहरा बांधकर पहुंचते हैं उसके बाद घरवालें उनपर कूद पड़ते हैं।

राखी सावंत कहती हैं कि ये कौन सा रितेश है। दरअसल, वो उनके पति नहीं बल्कि एक्टर रितेश देशमुख होते हैं। राखी उन्हें देखकर कहती हैं कि अरे मैं तो अपने पति को ढूंढ रही थी। रितेश उन्हें प्रणाम करते हुए जमीन पर झुककर कुछ कहते हैं। राखी का ये वीडियो खूब देखा जा रहा है। बता दें कि राखी ने शो में कई बार अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर खुलासे किए हैं। यहां तक कि उन्होंने बताया कि उनके पति रितेश शादीशुदा हैं और एक बच्चे के पिता भी हैं। राखी चाहती थीं कि उनके पति बिग बॉस में सबके सामने आकर अपना पहचान उजागर करें। लेकिन ये राखी का सपना भर रह गया ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया।