'बिग बॉस 14' की टैलेंट मैनेजर पिस्ता की दर्दनाक मौत
सलमान खान के साथ वीकेंड के वार की शूटिंग के बाद जा रही थीं घर
स्कूटी से गिरने के बाद पीछे आ रही वैनिटी के नीचे आकर हुई मौत
Pista Dhakad Died
नई दिल्ली: टीवी का पॉपलुर रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) से एक दुखद खबर सामने आ रही है। 'बिग बॉस 14' के लिए बतौर टैलेंट मैनेजर काम कर रहीं पिस्ता धाकड़ (Pista Dhakad) की सड़क हादसे में मौत हो गई। ये घटना शुक्रवार को हुई। सलमान खान (Salman Khan) के साथ 'वीकेंड का वार' शूट करने के बाद पिस्ता घर के लिए निकली थीं। उनके साथ एक और अस्टिटेंट थीं। दोनों स्कूटी से घर के लिए रवाना हुए। इस दौरान स्कूटी से फिसलने के कारण पिस्ता रोड़ पर गिरी और उनपर एक वैनिटी वेन चढ़ गई। उसी वक्त उनकी मौत हो गई।