26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॉस 14 में एंट्री करने वाली बीजेपी नेता Sonali Phogat चप्पल से कर चुकी है अधिकारी की पिटाई, FIR की उठी थी मांग

बिग बॉस 14 में एंट्री करने वाली सोनाली फोगाट का विवादित वीडियो हो चुका है वायरल अधिकारी की चप्पल से कर चुकी हैं पिटाई बीजेपी नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Dec 23, 2020

Sonali Phogat controversial video viral

Sonali Phogat controversial video viral

नई दिल्ली | बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में वाइल्ड कार्ड से एंट्री करने वाली बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) आते ही घर में सबकी फेवरेट बनी हुई हैं। बीते एपिसोड में वो बहुत ही कूल अंदाज मे अर्शी खान और रुबीना दिलैक के साथ मितवा गाने पर डांस करती हुई दिखाई दी थी। लेकिन सोनाली बेहद ही तेजतर्रार नेता मानी जाती हैं और विवादों से पुराना नाता रह चुका है। एक बार सोनाली अपने एक वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी थीं। वीडियो के चलते सोनाली की हर तरफ चर्चा (BJP Leader Sonali Phogat) हो रही थी।

इस वजह से Rekha भरती हैं अपनी मांग में सिंदूर, खुद एक्ट्रेस ने उठाया था बड़े राज से पर्दा..

दरअसल, सोनाली ने कुछ महीने पहले हिसार के बालसमंद मंडी का दौरा किया था जहां उन्होंने एक अधिकारी की पिटाई (Sonali Phogat Hits Official with Slippers) कर दी थी और उनका वीडियो (Sonali Phogat Video Viral) खूब लाइमलाइट में आ गया था। सोनाली के इस विवादित वीडियो पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashok Pandit) ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने सोनाली के खिलाफ FIR तक की (Ashok Pandit Asked FIR Against Sonali) मांग कर डाली थी। अशोक पंडित ने सोनाली की इस बर्ताव को उनका घमंड बताया था।

वायरल हुए वीडियो में बीजेपी नेता सोनाली फोगाट हाथ में चप्पल लिए अधिकारी की पिटाई (Sonali Phogat Hits Official with Slippers) करती हुई दिखाई दे रही हैं। सोनाली की इस हरकत के बाद कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया था कि वो इस तरह किसी अधिकारी की पिटाई नहीं कर सकती हैं। जाहिर है कि बिग बॉस भी एक कॉन्ट्रोवर्शियल शो है। ऐसे में सोनाली को शो में लाने का मेकर्स का नया प्लान क्या है ये तो आने वाले वक्त में देखने को मिलेगा। सोनाली घर में अपनी दबंगई चला पाती हैं या नहीं ये देखना वाकई दिलचस्प होगा।