
Sonali Phogat controversial video viral
नई दिल्ली | बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में वाइल्ड कार्ड से एंट्री करने वाली बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) आते ही घर में सबकी फेवरेट बनी हुई हैं। बीते एपिसोड में वो बहुत ही कूल अंदाज मे अर्शी खान और रुबीना दिलैक के साथ मितवा गाने पर डांस करती हुई दिखाई दी थी। लेकिन सोनाली बेहद ही तेजतर्रार नेता मानी जाती हैं और विवादों से पुराना नाता रह चुका है। एक बार सोनाली अपने एक वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी थीं। वीडियो के चलते सोनाली की हर तरफ चर्चा (BJP Leader Sonali Phogat) हो रही थी।
दरअसल, सोनाली ने कुछ महीने पहले हिसार के बालसमंद मंडी का दौरा किया था जहां उन्होंने एक अधिकारी की पिटाई (Sonali Phogat Hits Official with Slippers) कर दी थी और उनका वीडियो (Sonali Phogat Video Viral) खूब लाइमलाइट में आ गया था। सोनाली के इस विवादित वीडियो पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashok Pandit) ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने सोनाली के खिलाफ FIR तक की (Ashok Pandit Asked FIR Against Sonali) मांग कर डाली थी। अशोक पंडित ने सोनाली की इस बर्ताव को उनका घमंड बताया था।
वायरल हुए वीडियो में बीजेपी नेता सोनाली फोगाट हाथ में चप्पल लिए अधिकारी की पिटाई (Sonali Phogat Hits Official with Slippers) करती हुई दिखाई दे रही हैं। सोनाली की इस हरकत के बाद कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया था कि वो इस तरह किसी अधिकारी की पिटाई नहीं कर सकती हैं। जाहिर है कि बिग बॉस भी एक कॉन्ट्रोवर्शियल शो है। ऐसे में सोनाली को शो में लाने का मेकर्स का नया प्लान क्या है ये तो आने वाले वक्त में देखने को मिलेगा। सोनाली घर में अपनी दबंगई चला पाती हैं या नहीं ये देखना वाकई दिलचस्प होगा।
Published on:
23 Dec 2020 06:19 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
