
Rubina Dilaik
नई दिल्ली: टीवी सीरियल से 'छोटी बहू' से घर-घर छा जाने वालीं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने 'बिग बॉस 14' की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इन दिनों वह शो से बाहर आकर अपनी जीत को एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में रुबीना ने कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिीया पर शेयर की थीं। दरअसल, एक्ट्रेस के दोस्तों ने उनके लिए जीत की सरप्राइज पार्टी रखी थी। पार्टी में रुबीना ने पति अभिनव शुक्ला और दोस्तों के साथ जमकर मस्ती की। अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह पहाड़ी डांस करती नजर आ रही हैं।
दरअसल, रुबीना का घर हिमाचल प्रदेश में है। एक्टिंग में करियर बनाने से पहले उन्होंने अपनी पढ़ाई हिमाचल में ही की है। ऐसे में वह अपनी संस्कृति से गहरा लगाव रखती हैं। बिग बॉस में भी उन्होंने शो के अंदर अपनी आखिरी इच्छा में पहाड़ी डांस करने की ख्वाहिश जाहिर की थी। जिसके बाद बिग बॉस ने उसे पूरा करते हुए सारा इंतजाम किया। रुबीना ने अली गोनी, निक्की तंबोली, राहुल वैद्य और राखी सावंत के साथ डांस किया था, जिसकी काफी चर्चा हुई थी। अब शो से बाहर आने के बाद उन्होंने एक बार फिर पहाड़ी डांस किया है।
इस वीडियो को रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में रुबीना हिमाचली गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उनके पति अभिनव शुक्ला भी उनके साथ डांस करने लगते हैं। वीडियो में रुबीना ब्लैक कलर की ड्रेस पहने थिरकतीं हुईं दिख रही हैं। उनके बाल खुले हुए हैं और उनका पूरा लुक काफी स्टनिंग लग रहा है। साथ ही अभिनव ब्लू शॉट्स और ग्रे टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। दोनों साथ में काफी एंजॉय कर रहे हैं।
बता दें कि बिग बॉस शो जीतने के बाद रुबीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो और अभिनव दोबारा एक-दूसरे से शादी करेंगे। शो के दौरान ही एक टास्क में रुबीना ने नेशनल टीवी पर खुलासा किया था कि उनकी शादी मुश्किल दौर से गुजर रही है। दोनों ने एक-दूसरे को कुछ वक्त दिया हुआ था और दोनों तलाक लेने वाले थे। लेकिन बिग बॉस में आकर दोनों को एहसास हुआ कि वे एक-दूसरे के लिए ही बने हैं।
Published on:
27 Feb 2021 11:32 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
