27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॉस 16: अर्चना गौतम ने फिर पार की हदें, घर से होंगी बाहर?

टीवी जगत का बेहतरीन शो बिग बॉस विवादों के साथ-साथ सुर्खियां भी बटोरता रहता है। यहां कभी प्यार पनपता दिखाई देता है तो कभी लड़ाई झगड़े। शो में सबसे ज्यादा लड़ाइयां अर्चना की होती हैं। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है।

2 min read
Google source verification
arc.jpg

archana gautam

बिग बॉस के घर में लड़ाई होना आम बात है। एक्सर कंटेस्टेंट हदें पार करते नजर आते हैं। इनमें सबसे ऊपर नाम आता है अर्चना गौतम का। पहले भी अर्चना की शिव ठाकरे के साथ हाथापाई भी हो चुकी है और अब एक बार फिर वो कुछ ऐसी ही हरकत करते नजर आई हैं।

आपको याद हो तो कुछ समय पहले अर्चना का झगड़ा शिव ठागरे से हुआ था। ये लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि उन्हें घर से बाहर कर दिया गया था। हालांकि बाद में माफी मांगने पर उनकी दोबारा एंट्री कराई गई है, लेकिन अभी भी उनमें कोई खास सुधार होता नहीं दिख रहा है।

अर्चना किचन से लकर टास्क तक के लिए सभी से लड़ती झगड़ती नजर आती हैं। अब एक बार फिर उन्होंने सारी हदें पार कर दी हैं, जिसके चलके उनके ऊपर फिर काले बादल मंडराने लगे हैं।

यह भी पढ़ें- सलमान खान पैंट के अंदर पहनते थे लड़कियों की 6 लेगिंग्स

बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें एक बार फिर अर्चना आपा खोते दिख रही हैं। ताजा प्रोमो में अर्चना और विकास के बीच तगड़ा घमासान देखने को मिल रहा है। प्रोमो में अर्चना गर्म पानी भी फेंकती नजर आ रही हैं। अब एक बार फिर बिग बॉस उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेने वाले हैं।

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि अर्चना किचन में कुछ बना रही हैं। तभी विकास वहां आते हैं और चाय बनाने लगते हैं। अर्चना यह देखकर आग बबूला हो जाती हैं और कहती हैं कि यहां चाय नहीं बनेगी। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को खींचने के साथ साथ धक्कामुक्की भी करते हैं। इससे प्रियंका चाहर चौधरी पर गर्म पानी गिर जाता है।

तब प्रियंका चीखकर कहती हैं- पागल वागल है क्या, दूसरों पर पानी क्यों उछाल रही है। फिर विकास भी बर्तन पटक देते हैं, जिससे पास खड़े शिव, निमृत, सुम्बुल और श्रीजीता चौंक जातें हैं। मामला हाथापाई पर उतर आता है तो बीचबचाव में शालीन भनोट आते हैं और विकास को पकड़ लेते हैं।

बिग बॉस अर्चना को कन्फेशन रूम में बुलाकर याद दिलाते हैं कि पहले भी उन्हें इसी वजह से घर से बेघर किया गया था। अगर वह अपनी आदतों से नहीं सुधरेंगी तो उन्हें यह शो छोड़कर जाना होगा।

बिग बॉस अर्चना को सजा के तौर पर इस हफ्ते घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट कर देंगे। जिसके साथ ही अर्चना बिग बॉस से लगातार माफी मांगती नजर आती हैं और भरोसा दिलाती हैं कि वह ऐसा दोबारा नहीं करेंगी।

सोशल मीडिया पर अर्चना की इस हरकत पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसका पागलपन नहीं दिखता बिग बॉस को, प्रियंका की बस ऊंची आवाज दिखती है। हाल ही में एक्टर अंकित गुप्ता एलिमिनेट हो गए हैं। अंकित के शो से जाने के बाद प्रियंका चाहर चौधरी काफी दुखी हुई हैं।

यह भी पढ़ें- सीईओ जॉर्ज कैमरून ने दिया इस्तीफा