साजिद से मिलकर फफक फफक कर रोने लगीं फराह खान, बोलीं- एक भाई छोड़कर गई थी, 3 मिल गए
‘बिग बॉस 16’ जैसे जैसे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है लोगों के रंग सामने आ रहे हैं। साथ ही शो काफी रोमांचित होता जा रहा है। लेटेस्ट एपिसोड फैमिली स्पेशल रहा। कंटेस्टेंट्स के घरवाले उनसे मिलने आए। घर में कोरियोग्रफर फराह खान की भी एंट्री हुई। फराह अपने भाई साजिद खान से मिलने पहुंची थीं। घर में एंट्री करते ही फराह अपने भाई साजिद खान को गले लगा लेती हैं। फराह भाई को देख फफक फफक कर रोने लगती हैं। वो कहती हैं मैं एक भाई छोड़कर गई थी, लेकिन मुझे अब्दू, शिव और एमसी स्टैन तीन भाई मिल गए।