5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंटेस्टेंट Gori Nagori ने ‘Bigg Boss’ को ही दे दी धमकी! बोलीं – ‘हाथ पैर तोड़ दूंगी’

'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के इस बार के 'वीकएंड का वार' में शो की कंटेस्टेंस गोरी नागौरी (Gori Nagori) ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद शो के होस्ट करण जौहर (Karan Johar) अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और उन्होंने गोरी को काफी खरी-खोटी सुना दी।

2 min read
Google source verification
कंटेस्टेंट Gori Nagori ने 'Bigg Boss' को ही दे दी धमकी

कंटेस्टेंट Gori Nagori ने 'Bigg Boss' को ही दे दी धमकी

'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में दिन पर दिन नए ट्विस्ट और टर्न से भरता जा रहा है। शो काफी पसंद भी किया है। शो में प्यार से लेकर दोस्त और दुश्मनी से भरा नजर आ रहा है, जो कभी दुश्मन थे वो दोस्त बन रहे हैं तो, जो कभी दोस्त थे उनके बीच बवाल मचा हुआ है। ऐसा ही कुछ हाल के एपिसोड में देखने को मिला। जहां एक तरफ घर में शालीन भनोट (Shaleen Bhanot) और टीना दत्ता (Tina Dutta) के बीच प्यार के रिश्ता की शुरुआत के साथ-साथ घर की सत्ता के लिए कैप्टेंसी हासिल करने के लिए जंग की शुरुआत भी हो चुकी हैं। इसी बीच घर की दो कंटेस्टेंट्स गोरी नागोरी (Gori Nagori) और अर्चना गौतम (Archana Gautam) के बीच जंग की शुरूआत भी हो चुकी है।

हाल में शो का प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें गोरी, अर्चना को छेड़ती नजर आ रही हैं, जिसके बाद वो बिग बॉस को धमकी देती हैं और कहती हैं कि 'बिग बॉस इसने मुझे मारा है। मुझे आपका फैसला सुनना है नहीं तो मैं इसके हाथ पैर तोड़ दूंगी'। साथ ही प्रोमो में 'वीकएंड का वार' में करण जौहर (Karan Johar) भी गोरी की इस हरकत पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

दरअसल, सलमान खान (Salman Khan) को डेंगू हो गया है, जिसके चलते इस हफ्ते करण जौहर इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे। प्रोमो वीडियो में गोरी कैप्टन अर्चना के रूम से फल चुराकर खा रही हैं और जब अर्चना, गोरी को रोकने कोशिश करती हैं तो वे लड़ने लग जाती है। इसके बाद गोरी, शिव के साथ गार्डन एरिया में बैठी हुई कुछ बोलती नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: Salman Khan को हुआ डेंगू! इस हफ्ते ये शख्स करेंगा ‘Bigg Boss 16’ होस्ट


गोरी कहती हैं कि ''बिग बॉस' मैं इसका सिर फोड़ दूंगी'। साथ ही वो कहती हैं कि ''बिग बॉस' मुझे आपका जवाब चाहिए। वरना आज यहां पर किसी के हाथ पैर भी टूट सकते हैं'। इससे पहले एपिसोड में 'बिग बॉस' ने शिव ठाकरे (Shiv Thakre) से कैप्टेंसी छीनकर अर्चना गौतम को दी थी, जिसके बाद से ही पूरे घर का माहौल बदला चुका है।

एक तरफ अर्चना घर में जिम्मेदार बनने की कोशिश कर रही हैं तो, वहीं गोरी उनसे पंगे लेने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दे रही है। अब अपकमिंग एपिसोड में दोनों के बीच झगड़ा होता हुआ नजर आ रहा है, जिस वजह से वजह गोरी 'बिग बॉस' तक को धमकी देती नजर आ रही हैं। अब देखना ये है कि आगेन वाले एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है?

यह भी पढ़ें: एक बार फिर इतिहास रचने जा रही है Salman Khan और Sooraj Barjatya की जोड़ी!