
sajid khan
'बिग बॉस 16' को यूं ही विवादित रियलिटी शो नहीं कहा जाता है यहां हर रोज नए ड्रामे देखने को मिलते हैं। हर रोज घर में किसी न किसी बात को लेकर घमासान होते दिखता है। यहां कुछ लोग ऐसे भी हैं जो हर रोज दर्शकों को एंटरटेंमेंट का डबल डोज देते नजर आते हैं। इन्हीं में से एक हैं अर्चना गौतम।
ये हर रोज घर में कुछ नया करती नजर आती हैं। अब इनका और सौंदर्या का धमाकेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों कास्टिंग काउच को लेकर एक्ट करती हुई नजर आ रही हैं। दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दोनों ने बॉस और सेक्रेटरी का रोल प्ले किया। ये क्लिप देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि दोनों ने साजिद खान पर ही निशाना साधा है, क्योंकि साजिद के ऊपर मीटू मूवमेंट के दौरान कई लड़कियों ने गंभीर आरोप लगाए थे।
यह भी पढ़ें- गलवान से पहले पाकिस्तान का सपोर्ट कर चुकी हैं ऋचा चड्ढा!
इस वीडियो में सौंदर्या शर्मा एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसे नौकरी की जरूरत है। वहीं, अर्चना गौतम एक कंपनी की मालिक हैं, जिनके पास सौंदर्या काम मांगने के लिए जाती हैं। अर्चना एक बॉस की तरह बिहेव करती हैं। वो सौंदर्या की सीवी पढ़ने का नाटक करती हैं। फिर सैलरी के बारे में पूछती हैं। सौंदर्या बॉस बनी अर्चना को अपना प्रोफाइल बताती हैं और नौकरी की मांग करती हैं।
इसके बाद वो कहती हैं कि 'मैं तुम्हें डबल सैलरी दूंगा, लेकिन उसके लिए आपको भी तो कुछ स्पेशल... आप समझ रही हैं ना..। कितनी सुंदर हैं आप।' जैसे ही सौंदर्या झिझकने लगती हैं, अर्चना आगे कहती हैं, 'नहीं नहीं मैं कुछ नहीं कर रहा... तुम्हारी मर्जी, मैं तो सिर्फ बोल रहा था, अगर आपको मंजूर है तो बता दीजिए।' इसके बाद सौंदर्या नाटक करते करते अर्चना को थप्पड़ जड़ देती हैं और अर्चना सौंदर्या को भगा देती हैं।
लेकिन अर्चना उनका फायदा उठाना चाहती हैं और उनके साथ गलत व्यवहार करती हैं। दोनों अपने इस एक्ट में कास्टिंग काउच दिखा रही हैं, जिसके बाद से ही ट्विटर पर दोनों ट्रेंड कर रही हैं।
लोगों को दोनों का ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है। लोग इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने साजिद खान को एक्सपोज कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'ये दोनों लड़कियां बिल्कुल निडर हैं। मैं दोबारा कहता हूं निडर हैं, मजबूत। मैं उम्मीद करता हूं कि तुम सब समझ पा रहे हो कि ये किसे ट्रोल कर रही हैं।'
वहीं, एक अन्य ने कहा, 'सब जानते हैं लेकिन इन दोनों के पास हिम्मत है कि बिना डरे नेशनल टीवी पर उस आदमी की दूसरों की तरह चापलूसी नहीं कर रही।'
Updated on:
25 Nov 2022 02:24 pm
Published on:
25 Nov 2022 01:04 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
