
bigg boss 16 shalin bhanot 2 year old video goes viral saying i will never do bigg boss
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' को शुरू हुए दो हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है। शो में हर दिन एक नया टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। एक ओर बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट्स के बीच दुश्मनी अपने चरम पर है, दूसरी ओर दो लोगों के बीच प्यार की चिंगारी उठ रही है। टीना और शालीन की दोस्ती लोगों को खूब पसंद आ रही है। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है। इस बीच शालीन का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई शॉक्ड हो रहा है।
इस वीडियो में वो कहते नजर आ रहे हैं कि वो बिग बॉस कभी नहीं करेंगे। सके पीछे उन्होंने जो वजह बताई थी, वो भी बहुत अजीबगरीब थी।
वीडियो मेंउनसे पूछा गया कि उनके बिग बॉस में जाने को लेकर अफवाह उड़ रही है, वो क्यों नहीं गए? इस सवाल के जवाब में शालीन सीधे बोल देते हैं कि वो बिग बॉस नहीं कर सकते हैं। वो कहते हैं, 'मैं नहीं कर सकता बिग बॉस। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी करूंगा भी। ये बहुत बड़ा शो है, बहुत अच्छा शो है। कलर्स का बहुत फेवरेट शो है और बहुत लोग देखते हैं, लेकिन उसमें मुझे एक्टिंग करने का मौका नहीं मिलेगा और मुझे एक्टिंग से प्यार है।'
यह भी पढ़ें- 'आदिपुरुष' की रिलीज पर मंडराया संकट, सैफ अली खान
शालीन आगे कहते हैं कि 'मैं इस शहर में आया था एक्टिंग करने के लिए। मैं जबलपुर से आया था कि मुझे एक्टिंग करनी है। अपनी कला दिखानी है, क्योंकि मैं बहुत अच्छा एक्टर हूं। डांस भी हो सकता है। उससे रिलेटेड। एक्टिंग, डांस, इमोशंस, ये सब बहुत कमाल है। बिग बॉस वो प्लेटफॉर्म ही नहीं है, जो ये मुझे देगा। तो मेरे लिए वो लॉजिक ही गलत है कि मैं एक ऐसा शो करूं, जिसमें न मैं रियल मैं रह सकता हूं, जो मैं हूं और आपको जबरदस्ती कुछ न कुछ करना पड़ेगा, जो मैं नहीं हूं।'
शालीन ने आगे कहा कि 'मैं मेरी कला ही नहीं दिखा पाऊंगा, तो जब मैं दिखा ही नहीं पाऊंगा तो मैं वो शो क्यों करूं। तो मेरा बहुत सिंपल सा लॉजिक है। मैं मेरी एक्टिंग के लिए पहचाना जाना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि लोग मुझे प्यार करें तो मेरी एक्टिंग को देखकर।'
मजे की बात ये है कि जिस वजह से वो शो में नहीं आना चाहते अब वो शो में वहीं करते दिखाई दे रहे हैं। उनका ये वीडियो 2 साल पुराना है। इस वीडियो को लेकर लोग अब उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'शालीन 2 साल पहले, मैं कभी बिग बॉस नहीं करूंगा। कला तो तुम खूब दिखा रहे हो यहां, एक्टर तो तुम कमाल के हो, सबको पागल बनाकर रखा है लेकिन ऑडियंस को नहीं।' वहीं एक यूजर ने उन्हें पलटूराम कहा है।
यह भी पढ़ें- ऋतिक रोशन की खुली पोल, वीडियो में दिख गया 'हेयर पैच'
Updated on:
15 Oct 2022 04:10 pm
Published on:
15 Oct 2022 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
