‘आप वैसी हैं जो पीछे ही पड़ जाती है’, Sumbul Tauqeer की Salman Khan ने सभी के सामने लगाई क्लास
नई दिल्लीPublished: Oct 28, 2022 03:42:35 pm
Bigg Boss 16 : सलमान खान (Salman Khan) डेंगू से ठीक हो गए हैं और वो इस हफ्ते अपने रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' के 'वीकेंड के वार' में नजर आएंगे। इसी बीच शो का एक प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें सलमान कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer) की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं।


Sumbul Tauqeer की Salman Khan ने सभी के सामने लगाई क्लास
कई दिनों से सलमान खान (Salman Khan) डेंगू से पीडित थे, जिसके चलते वो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के पिछले 'वीकेंड के वार' में नहीं आ पाए थे। उनकी जगह शुक्रवार और शनिवार को फिल्ं निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने शो को होस्ट किया था और घरवालों की जमकर क्लास लगाई थी। वहीं अब सलमान एक दम ठीक हो चुके हैं और वो इस हफ्ते अपने फिल्मों की शूटिंग सेट के साथ-साथ अपने शो में भी वापसी करेंगे। हाल में शो का एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है, जिसमें सलमान खान शो को होस्ट करने के साथ-साथ घर के कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं, जिनमें सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) का नाम शामिल है।