9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 16 Winner: ‘बिग बॉस 16’ वोटिंग का हुआ खुलासा, जाने कौन हैं बिग बॉस 16 विनर 2023

Bigg Boss 16 Winner: 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) वोटिंग आज से शुरू हो चुकी है। फिनाले होने से कुछ घंटे पहले ही खुलासा हो चुका है बिग बॉस के विनर का नाम। जानिए 2023 बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट में से जाने किसने जीती बिग बॉस 16 की चमचमाती यूनीकॉर्न ट्रॉफी।

3 min read
Google source verification
biggboss16winner.jpg

Bigg Boss 16

Bigg Boss 16 Voting: मोस्ट पॉपुलर टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Winner 2023) का आज ग्रैंड फिनाले में कुछ ही घंटे बचे हैं। ग्रैंड फिनाले में टॉप 5 में प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम और शालीन भनोट ने अपनी जगह बनाई हुई है। फिनाले से पहले बिग बॉस ने शो के कंटेस्टेंट की खास जर्नी को बड़े ही खास तरीके से दिखाया। जैसा की हर बार होता आया है फिनाले से चंद घंटो पहले ही बिग बॉस के विनर का नाम सामने आ जाता है। तो हर बार की तरह इस बार भी 'बिग बॉस 16 वोटिंग' के जरिए सामने आ गया है इस साल बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Winner) के विनर का नाम। बिग बॉस 16 की लाइव वोटिंग के (Bigg Boss 16 Voting Live) जरिए साफ-साफ नजर आ रहा है कि 2023 बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट में से 'बिग बॉस 16 का विनर कौन होगा'। लाइफ वोटिंग चालू (bigg boss 16 voting results today live)हो चुकी है और उनके रिजल्टस ऑनलाइन लीक भी हो चुके हैं। जिससे बिग बॉस 16 के विनर का नाम आसानी से सामने आ चुका है। सलमान खान के साथ बिग बॉस 16 के उस विनर की फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। तो जानिए आखिर इस बार इन 5 कंटेस्टेंट में से किसके हाथ लगेगी बिग बॉस 16 की टॉफी (Bigg Boss Trophy)।


बिग बॉस 16 और सलमान खान (Salman Khan) के फैंस के मन में यही सवाल उठ रहा होगा कि आखिर बिग बॉस 16 का विनर कौन होगा, या फिर बिग बॉस 16 कौन जीतेगा। तो इस सवाल का जवाब है प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary)। जी हां लेटे्स्ट ट्वीटर फोटो और हाथ में टॉर्फी लिए प्रियंका की यह तस्वीर इंटरनेट पर वारयस की तरह फैल चुकी है। हालांकि सूत्रों की मानें तो अर्चना गौतम भी फाइनलिस्ट में दूसरे नंबर पर रही, यानी की जीत से सिर्फ एक कदम की दूरी।

यह भी पढ़ें : सपना चौधरी जले सॉन्ग, स्टेज पर लगाए जोरदार ठुमके

हालांकि शिव ठाकरे के जीतने के काफी चांसेस लग रहे थे। सूत्रों की मानें तो फाइनल राउंड में शालीन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम (Archana Gautam) के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। शिव ठाकरे (Shiv Thakare) पहले ही फाइनल रेस से बाहर हो जाएंगे। इसके बाद शालॉन भनोट (Shalin Bhanot) को भी फाइन रेस से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।


बिग बॉस शो कोई जीते ना जीते लेकिन जो भी कंटेस्टेंट फिनाले तक टिक जाते हैं उनके हाथ कुछ ना तुछ तो जरूर लगता है।जैसे की शालीन भनोट को रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के टीवी रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi) के लिए ऑफर मिल चुका है। तो वहीं अर्चना गौतम को एकता कपूर (Ekta Kapoor) की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' (LSD 2) के लिए साइन कर लिया गया है। इसके अलावा प्रियंका चाहर चौधरी को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म डंकी (Dunky) के लिए साइन कर लिया गया है। 12 साल की उम्र में ही कव्वाली शुरू कर चुके एमसी स्टेन (MC Stan) के जीतने का आसार काफी थे, लेकिन लाइव वोटिंग ने सारा खेल बदल दिया। वैसे इस हार से एमसी स्टेन को कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि उनकी सलाना नेट वर्थ तकरीबन 15-20 करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़ें : न्यूड तस्वीरें-वीडियो को बेचने के लिए आदिल खान पर भड़कीं राखी सावंत