Bigg Boss 17: मुनव्वर फारूकी ने किया बाबू भैया को बेनकाब, घरवालों के सामने रखा झूठ, खोल दी पोल
मुंबईPublished: Oct 17, 2023 10:45:27 am
Bigg Boss 17: सलमान खान का शो 'बिग बॉस' शुरू हुए एक दिन नहीं बीता था कि घर वालों में आपसी जंग शुरू हो चुकी है कौन दुश्मन बनेगा कौन दोस्त ये नजर आ रहा है।


बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारूकी और बाबू भैया की हुई जबरदस्त लड़ाई
Munawar Faruqui: बिग बॉस 17 में धीरे-धीरे घर वाले सेटल होना भी शुरू हो गए हैं और इन सबके बीच बिग बॉस की जान मतलब लड़ाईयां भी सामने आ रही है घर में कौन कैसा और क्या काम करेगा इसको लेकर मतभेद शुरू हो गए हैं सोमवार को यूके राइडर अनुराग डोभाल और मुनव्वर फारूकी के बीच जंग छिड़ गई। घर के कामों को लेकर दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर पलटवार किए।