
बिग बॉस 17 हुआ शुरू, 17 कंटेस्टेंट की लिस्ट जानें
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 का आगाज हो चुका है शो 15 अक्टूबर को रात 9 बजे कलर्स पर शुरू हुआ इसका रविवार को ग्रैंड प्रीमियर हुआ इसमें सलमान खान ने हर कंटेस्टेंट को बुलाया और उनसे बात की। इसमें पूरे 17 कंटेस्टेंट ले हिस्सा लिया है इसमें जोड़ियां भी देखने में मिली है जहां अंकिया लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ आई हैं वहीं, 'गुम है किसी के प्यार में' के नील भट्टा पत्नी एश्वर्य के साथ बिग बॉस हाउस में रहेंगे। साथ में मुनव्वर फारूखी में शो का हिस्सा बनें। इसी के साथ बीबी हाउस में एक्स कपल भी पहुंचा जहां ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार पहले ही गदर मचा दिया। दोनों शो की प्रीमियर नाइट पर ही एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाते नजर आए।
बता दें, अभिषेक और ईशा रिलेशनशिप में थे लेकिन अभिषेक के पज़ेसिव नेचर की वजह से दोनों अचानक अलग हो गए, वहीं ब्रेकअप के बाद अभिषेक और ईशा एक बार फिर बिग बॉस 17 में साथ आए हैं। इस दौरान ईशा ने अभिषेक पर नेशनल टीवी पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके साथ फिजिकल वॉयलेंस भी किया है।
बिग बॉस के घर में ये कंटेस्टेंट भी आए हैं इसमें ये नाम भी हैं....
Published on:
16 Oct 2023 09:58 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
