
Arfeen Khan
Bigg Boss 18 News: 'बिग बॉस 18' के प्रतियोगी अरफीन खान ने एक खुलासा करते हुए कहा कि वह बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन से एक दोस्त के जरिए मिले थे और वह बॉलीवुड स्टार के माइंड कोच बन गए।
बिग बॉस के घर में प्रवेश करने से पहले अरफीन ने ऋतिक के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा, "ऋतिक मेरे पास नहीं आए थे मैं एक कॉमन फ्रेंड्स के जरिए उनसे मिला था। उस समय मेरा वजन मेरी उम्र के हिसाब से 20 किलो ज्यादा था। ऋतिक हैरान रह गए और उन्होंने मुझसे पूछा, 'आप इतने मोटे क्यों हो?' उन्होंने मुझे एक डाइट प्लान दिया, जिससे मैंने 10 सप्ताह में अपना 14 किलो वजन कम किया।"
आगे उन्होंने कहा, "ऋतिक मेरे इस बदलाव से चौंक गए। जब उन्होंने मुझसे पूछा कि मैंने इतना ज्यादा वेट कैसे कम किया, तो मैंने कहा कि यह माइंड कोचिंग है जो मैं करता हूं। तभी ऋतिक ने मन को नियंत्रित करना सीखने की इच्छा जताई और मैंने उन्हें कोचिंग देना शुरू कर दिया।"
"बिग बॉस 18" शो 6 अक्टूबर को शुरू हुआ था। इस बार 18 प्रतियोगी विजेता की ट्रॉफी के लिए लड़ रहे हैं। इन नामों में नायरा बनर्जी, करण वीर मेहरा, अविनाश, मुस्कान बामने, चुम दरांग, चाहत पांडे, हेमलता शर्मा, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर, सारा अरफीन खान, गुणरत्न सदावर्ते, मिश्रा, तजिंदर पाल सिंह बग्गा, श्रुतिका अर्जुन राज, शहजादा धामी, एलिस कौशिक और अरफीन खान शामिल हैं।
आने वाले "वीकेंड का वार" एपिसोड में राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी और मल्लिका शेरावत अपनी आगामी फिल्म "विकी विद्या का वो वाला वीडियो" का प्रचार करते हुए यहां दिखाई देंगे।
फिल्म एक ऐसे जोड़े की कहानी है जो अपनी पहली रात को यादगार बनाने के लिए इसे रिकॉर्ड करने का फैसला करते हैं। वैसे तो सबकुछ ठीक चल रहा होता है, मगर मुसीबत तब आती है जब उनकी रिकॉर्ड की गई सीडी, सीडी प्लेयर के साथ चोरी हो जाती है।
यह भी पढ़ें:दुखद: फेमस कॉमेडियन-एक्टर की कैंसर से मौत
Published on:
14 Oct 2024 09:59 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
