3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 18: ये सदस्य हुआ घर से बाहर! 10 लोगों ने मिलकर किया मिड वीक एविक्शन

Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस 18 को लेकर एक और बड़ी खबर आ रही है। शो में अब मिड वीक एविक्शन होने जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Bigg Boss 18 mid week Eviction

Bigg Boss 18 mid week Eviction

Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस 18 का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है। इसमें साफ दिख रहा है कि बिग बॉस घर वालों को राशन देने के लिए एक शर्त रखते नजर आए हैं। वह घर वालों को 2 ऑप्शन देते हैं कि अगर आप घरवाले चाहते हैं कि घर में राशन आए और आगे शो में आप अच्छे से खाना खा पाए तो इसके लिए आपको 2 घरवालों को या तो जेल में भेजना पड़ेगा या फिर नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट में से एक को हमेशा-हमेशा के लिए बाहर करना होगा। अब सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है।

अविनाश और चुम दारंग में हुआ झगड़ा (Bigg Boss 18 Eviction)

बिग बॉस जैसे ही घरवालों को ये आदेश सुनाते हैं तो घर वाले पहला ऑप्शन चुनते हैं वह दो सदस्यों को जेल में कैद करना का बड़ा फैसले लेते हैं। तब ही अनिवाश मिश्रा कहते हैं कि हम चाहते हैं कि अविनाश जेल में जाएं। अविनाश की बात सुनकर आरफीन कुछ बोलने लगते हैं और अचानक दोनों में जबरदस्त झगड़ा हो जाता है। अविनाश सभी घर वालों को कहते हैं कि किसी में दम नहीं है अकेले बोलने का, मैं बोलता हूं तब सब निकलकर बाहर आते हैं। वहीं, कंटेस्टेंट चुम दारंग अविनाश को शांत रहने के लिए बोलती हैं, लेकिन अविनाश उनकी भी नहीं सुनते। वह आफरीन को समझाने लगती हैं तो अविनाश चुम दारंग पर चिल्लाने लगते हैं और फिर चुम दारंग भी अपना आपा खो बैठती हैं और अविनाश को अपशब्द कह देती हैं।

यह भी पढ़ें : नताशा से शादी पर Elvish Yadav ने दिया बड़ा बयान, बोले- फ्री में इतना…

घर से बेघर हुआ ये बड़ा कंटेस्टेंट

चुम दारंग और अविनाश की भयंकर लड़ाई के बाद हर कोई अविनाश को घर से बेघर होने के लिए चुनते हैं। वहीं, बिग बॉस फिर अविनाश को घर से एलिमिनेट कर देते हैं और बाहर जाने के लिए कहते हैं। ये सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है।