
बिग बॉस 18 का प्रोमो रिलीज
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। शो को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट है, जिसे देखते हुए मेकर्स ने बिग बॉस 18 का प्रोमो भी शेयर कर दिया है। इस प्रोमो वीडियो से बिग बॉस सीजन 18 को लेकर उठे सवाल जैसे शो को सलमान खान होस्ट करेंगे या नहीं और इस बार की थीम क्या होगा, के जवाब मिल गए हैं। बिग बॉस 18 प्रोमो के साथ शो में आने वाले कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आने लगे। आइए जानते हैं।
बिग बॉस 18 का प्रोमो इस बार काफी अलग और खास है। इसमें घड़ी की सूइयां और नंबर्स घूम रहे हैं। इसके बीच में बिग बॉस की आंख दिख रही। इस बार बिग बॉस की आंख रियल लग रही है और पलकें झपकाते हुए इधर-उधर देख भी रही है। पूरा प्रोमो काफी इंटरेस्टिंग और अपीलिंग लग रहा है। प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, 'होगी एंटरटेनमेंट की पूरी विश जब टाइम का तांडव लेकर आएगा बिग बॉस में एक नया ट्विस्ट। क्या आप सीजन 18 के लिए रेडी हैं।'
बिग बॉस 18 के होस्ट को लेकर काफी दिनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि सलमान खान बिग बॉस 18 होस्त करेंगे या नहीं। अब प्रोमो आते ही होस्ट को लेकर सब कुछ क्लियर हो गया है। बिग बॉस 18 सलमान खान ही होस्ट करेंगे। इस खबर से भाईजान और बिग बॉस के फैंस बेहद खुश हैं। प्रोमो की शुरुआत में सलमान खान की आवाज आती है, जिसमें वह कहते हैं, 'बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर। अब होगा टाइम का तांडव।'
यह भी पढें: नागिन फेम ये एक्ट्रेस बनी Bigg Boss 18 की पहली कंटेस्टेंट, साइन किया कॉन्ट्रैक्ट
बिग बॉस 18 के प्रोमो रिलीज के बाद से ही फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। इसे देखने के लिए फैंस काफी इंतजार कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि बिग बॉस 18 अक्टूबर के पहले हफ्ते में प्रीमियर हो सकता है। इसे आप कलर्स टीवी चैनल और ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकेंगे।
बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इसे लेकर कई सेलेब्स के नाम सामने आए हैं। इसमें निया शर्मा, दलजीत कौर, डॉली चायवाला, फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैजू, शोएब इब्राहिम, शीजान खान, समीरा रेड्डी और दिगविजय राठी जैसे कलाकारों के नाम सामने आए हैं। हालांकि, अभी ये सभी नाम ऑफिशियल नहीं हुए हैं।
Updated on:
17 Sept 2024 04:04 pm
Published on:
17 Sept 2024 10:28 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
