
arshi khan
टीवी के रियलिटी शो 'Bigg Boss' से फेमस हुईं Arshi Khan अकसर अपनी हरकतों के कारण सुर्खियों में छाई रहती हैंं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली अर्शी आए दिन अपनी तस्वीर और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में वह पिंक लंहगा पहने हुए नजर आ रही है। उन्होंने इस वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
अर्शी खान ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट से एक डांस वीडियो पोस्ट किया है। इस डांस वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने सलमान खान और काजोल की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' गाने के बोल 'ओ ओ जाने जाना, ढूंढें तुझे दीवाना, सपनों में रोज आए, आ जिंदगी में आना सनम' लिखा है।
View this post on InstagramA post shared by ARSHI KHAN BEGUM SAHIBA (@arshikofficial) on
टीवी एक्ट्रेस ने इसके बाद एक और वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने हंसते हुए लिखा है कि प्लीज जरूर देखें लास्ट हरकत...। अर्शी खान के इन दोनों वीडियो को देखकर फैंस उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं तो कोई उनकी तुलना हरियाणवी डांसर सपना चौधरी से कर रहा है।
View this post on InstagramA post shared by ARSHI KHAN BEGUM SAHIBA (@arshikofficial) on
बता दें कि कुछ समय पहले अर्शी ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा था, लेकिन पिछले दिनों उन्होंने राजनीति से दूरी बना ली है। कांग्रेस का दामन थामने वाली अर्शी ने अब पार्टी से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए अर्शी ने ट्विटर पर लिखा कि इंटरटेनमेंट में काम अधिक होने के कारण वह राजनीति में समय नहीं दे पा रही हैं। ऐसे में मैं कांग्रेस से इस्तीफा दे रही हूं। पार्टी का मुझ पर विश्वास करने और समाज की देखभाल करने का मौका देने के लिए धन्यवाद।
Published on:
28 Aug 2019 01:56 pm

बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
