8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बिग बॉस के घर में हाथापाई पर उतरे कंटेस्टेंट्स, Arshi Khan और Rakhi Sawant के बीच छिड़ा घमासान युद्ध

बिग बॉस 14 ( Bigg Boss 14 ) में एंटरटेनमेंट का लग रहा है तड़का राखी सावंत ( Rakhi Sawant ) और अर्शी खान ( Arshi Khan ) की लड़ाई ने खींचा सबका ध्यान जमीन पर लेटकर दोनों ने की जमकर एक-दूसरे की पिटाई

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Jan 29, 2021

Bigg Boss Contestant Rakhi Sawant-Arshi Khan Fight Scene Goes Viral

Bigg Boss Contestant Rakhi Sawant-Arshi Khan Fight Scene Goes Viral

नई दिल्ली। बिग बॉस सीज़न 14 ( Bigg Boss 14 ) में पुराने कंटस्टेंट्स को लाने की थीम काम करती हुई नज़र आ रही है। जब से घर में पुराने प्रतिभागी आए हैं तब से रोज़ाना शो में कोई ना कोई हंगामा देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में एक टॉस्क के दौरान राखी सावंत और अर्शी खान के बीच टकराव देखा गया। जिसे देख घरवालों के साथ-साथ दर्शकों की भी हंसी छूट गई।

यह भी पढ़ें- चलना सीख रही हैं कॉमेडियन Kapil Sharma की नन्ही परी, शेयर की अनायरा की सबसे क्यूट वीडियो

दरअसल, घर में बिग बॉस के द्वारा दिया गया एक टास्क दिया गया था। जिसमें राखी को अभिनव को मसाज करते हुए तेल लगाना था। अर्शी खान जब यह देखती है तो वह कहने लगती हैं कि जब वह घर में आई थीं तो उन्होंने सोच लिया था कि वह अभिनव के साथ ही अपना लव सीन चलाएंगी लेकिन ये राखी बीच में आ गई। अभिनव को लेकर अर्शी और राखी के बीच इतनी बहस हो गई कि दोनों ही हाथापाई पर उतर आईं। दोनों ने जमीन पर लिटाकर एक-दूसरे के बाल खींचे और चप्पल मारने की धमकी भी दी। दोनों की यह लड़ाई देख दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया सेंसेशन Ranu Mondal पॉपुलर होने के बाद भी इंडस्ट्री से हैं गायब, काम ना मिलने की खबर आई सामने!

आपको बता दें इन दिनों बिग बॉस के घर में राखी सावंत का ही जादू चल रहा है। राखी अपने अनोखे अंदाज से लोगों का एंटरटेन करती हुईं दिखाई दे रही हैं। कभी वह जूली बन जाती हैं तो कभी वह अभिनव के पीछे हाथ धोकर पड़ जाती हैं। आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है। जिसमें राखी अभिनव के शॉर्ट्स का नाड़ा खींचते हुए दिखाई दे रही हैं। जिसके बाद रूबिना संग उनकी खूब बहस होते ही नज़र आ रही हैं।