
hina khan
बिग बॉस फेम हिना खान के चाहने वालो के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिग बॉस के बाद हिना खान ने अपना पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट साइन कर लिया है और इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। ये प्रोजेक्ट एक शॉर्ट फिल्म है। इसका निर्देशन अंकुश भट्ट कर रहे हैं।
डायरेक्टर अंकुश भट्ट हिना से पहले टीवी अभिनेत्री मिशल रहेजा के साथ भी एक शॉर्ट फिल्म बना चुके हैं। हिना खान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और कहा कि हो सका तो आज वह शूटिंग सेट से अपने फैन्स के लिए कुछ तस्वीरें पोस्ट करेंगी।फिल्म में उनके किरदार के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस का हुआ निधन, 'प्रतिज्ञा' से लेकर 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी ' जैसे शोज में निभाया खास किरदार
इसमें कोई दोराय नहीं कि हिना खान को ना सिर्फ उनकी एक्टिंग की काबिलियत को देखते हुए इस शॉर्ट फिल्म में मौका मिला है बल्कि उनकी शोहरत का भी इसमें बड़ा हाथ है। बता दें कि यह हिना खान का पहला फिक्शन प्रोजेक्ट है इससे पहले वह रियलिटी शो 'बिग बॉस' और 'खतरों के खिलाड़ी' का हिस्सा रह चुकी हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे द्वारा किए ट्वीट पर अपने कमेंट को लेकर काफी चर्चा में थे। ट्वीट में रॉकी ने शिल्पा पर सोशल मीडिया में पोर्न प्रमोट का आरोप की बात कही।
Published on:
25 Apr 2018 08:44 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
