26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॉस फेम विंदू दारा सिंह ने कोरोना काल में बढ़ते कर्ज और ब्याज पर जताई चिंता

बिग बॉस फेम विंदू दारा सिंह ने कोरोना काल के दौरान लोगों की बिगड़ती आर्थिक हालत पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि जब इंडस्ट्री बंद रहेगी तो लोग तनख्वाह, किराया और बैंकों का ब्याज कैसे देंगे।

2 min read
Google source verification
vindu_dara_singh.png

मुंबई। कोरोना महामारी के दौरान कमाई के कम होने और आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों की परेशानी पर बिग बॉस फेम एक्टर विंदू दारा सिंह ने अपनी पीड़ा व्यक्त की है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए अपनी बात रखते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों की कमाई पर बुरा असर पड़ा है और ऐसे हालात में कर्ज चुकाने वालों की चिंता बढ़ गई है।


'बढ़ते ब्याज ने बढ़ाई चिंता’
विंदू ने एक ट्वीट कर कहा कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर थकान जैसा माहौल है और इतने संदेश आ रहे हैं कि सबका रिप्लाई नहीं दे पा रहा हूं। क्या केवल ये मेरे साथ हो रहा है या सभी के साथ। लॉकडाउन के दौरान सबकी आय प्रभावित हुई और उस पर कर्ज चुकाने और बैंक के बढ़ते ब्याज ने देष की चिंता को बढ़ा दिया है।


'लॉकडाउन जरूरी, लेकिन कोई इंश्योरेंस तो हो’
विंदू के ट्वीट के रिप्लाई में एक यूजर ने लिखा ’ऋ़ण को माफ नहीं किया जा सकता है, लेकिन संपूर्ण लॉकडाउन की स्थिति में अतिरिक्त आर्थिक दंड लगाया जा सकता है।’ इस पर विंदू ने जवाब में लिखा,’सही है, लेकिन जब आप फैक्ट्री अथवा बिजनेस को खोल नहीं सकते, तो तनख्वाह, किराया, और ब्याज देना मुख्य मुद्दा है। लॉकडाउन की जरूरत है, लेकिन इसके साथ ही कोई इंश्योरेंस भी होना चाहिए, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिले।’

यह भी पढ़ें: फिल्मों में नहीं कमा पाए नाम फिर भी शान में नहीं कोई कमी, इस धाकड़ कार में चलते हैं विंदु दारा सिंह

यह भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल : मुसीबतों से घिरी रही है एक्टर विंदू दारा सिंह की जिंदगी, ये रहें उनसे जुड़े 10 विवाद

गौरतलब है कि विंदू दारा सिंह 'बिग बॉस 3’ के विनर रह चुके हैं। वे हाल ही सम्पन्न 'बिग बॉस 14’ में भी राखी सावंत को सपोर्ट करने के लिए आए थे। विंदू ने अपना भाग्य सबसे पहले बॉलीवुड मूवीज में आजमाया था। उनकी पहली फिल्म 'करन’ 1994 में आई। इसके बाद विंदू ने 'रब दियां राखां, ’गर्व’, 'मैंने प्यार क्यों किया’, 'पार्टनर’, 'वांटेड’ और 'हाउसफुल’ जैसी मूवीज भी की। हालांकि उनकी ये फिल्मी पारी ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाई। 2013 में आईपीएल के दौरान सट्टेबाजी को लेकर भी विंदू का नाम खबरों में रहा था। उन पर सट्टेबाजों से संबंध होने का आरोप लगा था। इन आरोपों के चलते उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी। इस प्रकरण के चलते उनके स्टेडियम में जाने पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया था।