28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैद दरबार संग शादी करेंगी Gauahar Khan, इस्माइल दरबार के घर की बनेंगी बहू

बिग बॉस के घर से निकलने के बाद गौहर खान (Gauahar Khan) जल्द ही दुल्हनियां बनने वाली हैं। वो अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ नवंबर महीने में शादी कर सकती हैं।

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Oct 21, 2020

Gauahar Khan will marry Zaid Darbar soon

Gauahar Khan will marry Zaid Darbar soon

नई दिल्ली | एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) हाल ही में बिग बॉस 14 के घर में दिखाई दे रही थीं। फैंस उन्हें बेहद पसंद कर रहे थे वहीं अब गौहर को लेकर अचानक से हैरान करने वाली बात सामने आई है। दरअसल खबर है कि गौहर जल्द ही शादी (Gauahar Khan marriage) करने वाली हैं। उनके और जैद दरबार (Zaid Darbar) के रिश्ते को लेकर कई तरह की खबरे पहले भी आती रही हैं। हालांकि कभी भी किसी ने पब्लिक के सामने इस बात को कुबूल नहीं किया है। लेकिन अब शादी की खबर ने सब साफ कर दिया है।

इस्माइल दरबार के घर की बहू बनेंगी गौहर

जैद दरबार म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार (Ismail Darbar) के बेटे हैं और टिकटॉक पर अपना जलवा दिखा चुके हैं। इसके अलावा जैद अच्छे कोरियोग्राफर भी हैं। वो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जैद के पिता इस्माइल ने दोनों के रिश्ते को मंजूरी दे दी है। जैद का परिवार गौहर से पहले ही मिल चुका है। इस्माइल दरबार ने गौहर को बिग बॉस 14 में जाने की बधाई भी दी थी। ऐसा कहा जा रहा है कि नवंबर महीने में गौहर शादी के बंधन में बंध सकती हैं।

जैद दरबार से बड़ी हैं गौहर खान

इस्माइल दरबार ने ईटाइम्स से बातचीत में बताया है कि जैद और गौहर की उम्र में थोड़ा फासला है इसके लिए उन्होंने एक बार सोचने को कहा था। उन्होंने कहा था कि मुझे कोई दिक्कत नहीं हैं अगर बच्चे खुश हैं। लेकिन मैंने ये बात जरूर कही थी कि गौहर उनसे 5 साल बड़ी हैं तो एक् बार अच्छे से सोच लें कि क्या उन्हें सच्चा प्यार हुआ है?

फैंस को पसंद है गौहर-जैद की जोड़ी

वहीं इस्माइल दरबार की पत्नी आएशा अपने बेटे जैद और गौहर के रिश्ते से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा है कि वो जल्द ही गौहर के घरवालों से मुलाकात करेंगी और जब भी बच्चे कहेंगे शादी कर देंगी। बता दें कि सोशल मीडिया पर गौहर और जैद के कई सारे लव फोटोज मौजूद हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं।