उर्फी जावेद का अनोखा अंदाज
मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं उर्फी जावेद की ड्रेस को देख पैपराजी और वहां पर मौजदू लोग दंग रह गए। दरअसल, एक्ट्रेस ने शॉर्ट डैनिम जैकेट के अंदर पिंक ब्रा और डेनिम जींस कैरी की थी। इसी के साथ उन्होंने पोनीटेल बनाई थी और मिनिमल मेकअप किया हुआ था। अपनी अतरंगी ड्रेस के साथ उर्फी जावेद ने पैपराजी को खूब पोज दिए। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की जब तस्वीरें सामने आईं तो जनता काफी दंग रह गईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ही एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्रोलर्स ने कमेंट में बॉक्स में खूब आपत्तिजनक बातें भी एक्ट्रेस को कहीं।


लोगों ने किया एक्ट्रेस को ट्रोल
वीडियो में उर्फी जावेद की ड्रेस देख ट्रोलर्स ने उनकी क्लास लगा दी। एक यूजर ने एक्ट्रेस के लिए लिखा है कि 'बाकी की शर्ट चूहा कुतर गया क्या?' एक यूजर ने लिखा कि 'बहन...नए कपड़े ले लो, कपड़े छोटे हो गए हैं...अंडरगर्मेंट तक दिख रही है।' वहीं एक अन्य यूजर ने 'कुछ तो शर्म करो।'
Siddharth Shukla Death: ऐसा था सिद्धार्थ शुक्ला का करियर, शहनाज गिल थी उनके दिल के सबसे क्लोज
हिंदुस्तानी मुसलमानों पर फूटा नसीरुद्दीन शाह का गुस्सा, तालिबान की जीत का जश्न मना रहे लोगों को दी नसीहत
2016 में आई थीं इंडस्ट्री में
बता दें साल 2016 में उर्फी ने टीवी की दुनिया में कदम रखा। वह 'बड़े भैया की दुल्हनिया' शो में अवनी पंत के किरदार में नजर आईं। उन्होंने 'चंद्र नंदिनी' शो में छाया के रोल से भी खूब सुर्खियां बटोरीं और 'मेरी दुर्गा' में आरती कि किरदार से भी घर-घर में पहचानी जाने लगीं। वैसे आपको बता दें उर्फी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। अक्सर वो अपनी बोल्डनस की वजह ट्रोल होती रहती है।