27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॉस के घर में इन कंटेस्टेंट्स ने पार की अश्लीलता की सारी हदें

बिग बॉस का घर बना किसिंग अड्डा, अश्लीलता की सारी हदें पार करने में ये कंटेस्टेंट्स छाए रहे टॉप पर....  

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Feb 08, 2020

बिग बॉस के घर में इन कंटेस्टेंट्स ने पार की अश्लीलता की सारी हदें

बिग बॉस के घर में इन कंटेस्टेंट्स ने पार की अश्लीलता की सारी हदें

टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' Bigg Boss का 13वां सीजन चल रहा है। बीते सभी सीजन्स में कंटेस्टेंट्स ने अश्लीलता की सारी हदें पार करते हुए खूब गंदगी फैलाई है। बिग बॉस के हर सीजन में लिपलॉक, किसिंग सीन और बेड शेयर करना आम बात हो चली है। सीजन 13 देखकर तो ऐसा लगता है जैसे मानों बिग बॉस का घर तो किसिंग अड्डा बन चुका है। आइए जानते हैं बिग बॉस में कौनसे कंटेस्टेंट्स ने शर्म की सारी हदें पार की...!

पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा
बिग बॉस के 13वें सीजन में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा को एक बार नहीं बल्कि कई बार एक-दूसरे को किस करते देखा जा चुका है। माहिरा के मना करने पर भी पारस उन्हें किस करने से नहीं रुके थे।

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला
बिग बॉस के 13वें सीजन में शहनाज गिल कौर और सिद्धार्थ शुक्ला को भी एक-दूसरे को कई बार किस करते हुए देखा गया है। इतना ही नहीं शहनाज को खुलेआम सिद्धार्थ के साथ बेड पर लेटे हुए किस करते देखा जा चुका है।

पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा
बिग बॉस के 11वें सीजन में पुनीश और बंदगी कालरा का प्यार खूब परवान चढ़ा था। इस कपल को घर में कई बार एक-दूसरे को किस करते हुए देखा गया। इनका लिपलॉक वाला सीन खूब चर्चा में रहा था। यहां तक कि यह कपल घर से बाहर आने के बाद भी एक-दूसरे के काफी क्लोज नजर आया था। दोनों ने साथ में एक म्यूजिक एलबम में भी काम किया था।

सुयश राय और किश्वर मर्चेंट
बिग बॉस के 9वें सीजन में सुयश रॉय और किश्वर मर्चेंट ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थी। दोनों को एक—दूसरे के साथ खूब लिपलॉक करते देखा गया था।

करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल
बिग बॉस के सीजन 8 में अपनी बोल्डनेस के लिए मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल एक—दूसरे को किस करते हुए कई बार कैमरे में कैद हुए थे। लेकिन इन दोनों का रिलेशनशिप कुछ समय तक ही चल सका और जल्द ही दोनों का ब्रेकअप हो गया।

गौतम गुलाटी और डिआंड्रा सोरेस
बिग बॉस सीजन 8 के कंटेस्टेट्स डिआंड्रा और गौतम गुलाटी को भी बिग बॉस के घर में किसिंग सीन करते हुए देखा गया था।

तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली
बिग बॉस सीजन 7 का हिस्सा रहे तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली ने भी शर्म की सारे हदें पार की थी। उन्हें एक—दूसरे को किस करते हुए देखा गया था। हालांकि, इस कपल ने एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को स्वीकार नहीं किया था।

सना खान और राजीव पॉल
बिग बॉस सीजन 6 का हिस्सा रहे सना खान और राजीव पॉल के बीच भले ही उम्र का फासला ज्यादा क्यों नहीं था,लेकिन बावजूद इसके दोनों के दूसरे को किस करते हुए कैमरे में कैद हुए थे।

अश्मित पटेल और वीना मलिक
बिग बॉस सीजन 4 में बोल्डनेस का तड़का लगाने वाली एक्ट्रेस वीना मलिक और अश्मित पटेल को भी एक-दूसरे को किस करते हुए देखा गया था।

संभावना सेठ और राजा चौधरी
बिग बॉस सीजन 2 में राजा चौधरी और संभावना सेठ एक-दूसरे को किस करते हुए कैमरे में कैद हुए थे।