3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डांस से स्टेज हिला देने वाली बिहारी गर्ल ‘मनीषा रानी’ ने जीता ‘झलक दिखला जा 11’, यहां देखें वायरल फोटोज

Manisha Rani: आखिरकार 'झलक दिखला जा 11' (Jhalak Dikhhla Jaa 11) को अपना विनर मिल ही गया। बिहार की मनीषा रानी ने झलक की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है। वह शो की ऐसी पहली कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर शो जीता है। मनीषा अपने डांस के साथ-साथ अपनी बातों से भी सभी का दिल जीत लेती हैं। जिसके कारण उनकी काफी फैंस फॉलोइंग है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Mar 03, 2024

मनीषा रानी

टिक-टॉक और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने वाली बिहारी गर्ल 'मनीषा रानी' ने जीतीं 'झलक दिखला जा 11' की ट्रॉफी।

manisha rani Jhalak dikhhla jaa 11

मनीषा रानी की जीत से परिवार सहित पूरा बिहार कर रहा गर्व।

manisha rani Jhalak dikhhla jaa photos

मनीषा रानी झलक की पहली ऐसी विनर हैं, जिन्होंने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर शो जीता है।

manisha rani and ashutosh pawar

मनीषा रानी को अपने फैंस पर बहुत भरोसा और प्यार है। वह अक्सर कहती हैं कि उन्हें उनके फैंस पर अपने बाप से भी ज्यादा भरोसा है।

manisha rani and ashutosh pawar

झलक दिखला जा 11 से पहले मनीषा रानी बिग बॉस OTT 2 सीजन में थीं, जहां से उनकी जिंदगी बदल गई। हालांकि, मनीषा वह शो जीत नहीं पाई थीं, लेकिन वह सेकंड रनर-अप थीं।

manisha rani thanking note

शो जीतने के बाद मनीषा रानी ने अपने फैंस का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज आपके तारीफ में उनके पास शब्द कम पड़ गए हैं।